भारत बॉयोटेक ने राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन की कीमत घटा कर 400 रुपये प्रति डोज की
By भाषा | Updated: April 29, 2021 20:56 IST2021-04-29T20:56:35+5:302021-04-29T20:56:35+5:30

भारत बॉयोटेक ने राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन की कीमत घटा कर 400 रुपये प्रति डोज की
नयी दिल्ली , 29 अप्रैल भारत में पूरी वयस्क आबादी को कोविड वायरस का टीका लगाने का अभियान शुरू होने से पहले हैदाराबाद की कंपनी भारत बॉयोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन का मूल्य राज्यों के लिए 600 रुपये प्रति डोज से एक तिहाई घटा कर 400 रुपये करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह देश की दूसरी वैक्सीन विनिर्माता है जिसने अपने टीके की दर कम की है।
इससे पहले पुणे की सीरम इंस्टीट्यूअ आफ इंडिया ने अपनी वैक्सीन का दाम राज्यों के लिए एक चौथाई कम किया था।
इन कंपनियों की की इस बात के लिए व्यपाक आलोचना हो रही थी कि उन्होंने केंद्र को अपना टीका 150 रुपये की दर से बेचा है और राज्यों तथा निजी क्षेत्र के लिए ऊंचे दाम रख रही है।
भारत बॉयोटेक ने शनिवार को राज्यों और निजी क्षेत्र के लिए अपने टीके की कीमत कम्रश: 600 और 1200 रुपये प्रति डोज (खुराक) रखने की घोषणा की थी।
कंपनी ने ताजा घोषणा में कहा है, ‘‘स्वास्थ्य प्रणाली के समक्ष विशाल चुनौती को देखते हुए, हमने राज्य सरकारों को टीका 400 रुपये प्रति डोज की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।’’
कंपनी ने देश में इस समय महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर चिंता जतायी है। उसने कहा है कि ‘हम वैक्सीन की कीमत के मामले में पारदर्शी दृष्टिकोण रखते हैं। इसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सहायता से बनाए गए उत्पाद और बीएसएल-3 मानक वाली विनिर्माण सुविधाओं (देश में अपने किस्म की पहली) और नैदानिक परीक्षणों की कई गहन प्रक्रियों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है। ’
इससे पहले,सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवीशील्ड वैक्सीन का मूल्य राज्य सरकारों के लिए 25 प्रतिशत घटा कर 300 रुपये कर दिया।
भारत में पहली मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका दिए जाने की घोषणा की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक दोनों से कोविड-19 टीका का बिक्री मूल्य घटाने को कहा था। कई राज्य सरकारों ने इन कंपनियों पर संकट का फायदा उठा कर मुनाफाखोरी करने का आरोप लगाया था। उसके बाद केंद्र ने उनसे दाम घटाने पर विचार करने को कहा था।
वैक्सीनों के दाम के मुद्दे पर मंत्रिमंडलीय सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में एक बैठक में चर्चा की गयी थी।
भारत बॉयोटेक ने कहा ‘‘ हम भारत में नवप्रवर्तन को ऊंचाइयों पर ले जाने की इच्छा रखते हैं।’ कंपनी ने कहा कि उसने अपने साधन और सुविधाओं का बहुत बड़ा हिस्सा कोविड-19 टीके के विकास और विनिर्माण को समर्पित कर दिया है।
कंपनी ने कहा है , ‘‘ हम कोविड-19 की उत्तम वैक्सीन देने में लगे है। हम पूरी गहराई से काम करते हैं ताकि इस चेष्टा से हमारा देश तेजी से (इस महामारी से) पार पा सके।’’
अमरेकी विशेषज्ञों ने कोवैक्सीन को भारत में एक नया रुप ले कर फैल रहे कोराना वायरस के खिलाफ भी कारगर पाया है और कहा है कि इस महामारी को रोकने का सबसे कारगर उपाय टीकाकरण ही दिख रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।