पांच से 18 दिसंबर के दौरान बैंकों का ऋण छह प्रतिशत बढ़ा, जमा में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि

By भाषा | Updated: December 31, 2020 16:10 IST2020-12-31T16:10:39+5:302020-12-31T16:10:39+5:30

Between December 5 and 18, banks' loans increased by six percent, deposits grew by 11.3 percent. | पांच से 18 दिसंबर के दौरान बैंकों का ऋण छह प्रतिशत बढ़ा, जमा में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि

पांच से 18 दिसंबर के दौरान बैंकों का ऋण छह प्रतिशत बढ़ा, जमा में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि

मुंबई, 31 दिसंबर बैंकों का ऋण 5 से 18 दिसंबर के दौरान 6.05 प्रतिशत बढ़कर 105.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकों की जमा 11.33 प्रतिशत बढ़कर 144.82 लाख करोड़ रुपये रही। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

बीस दिसंबर, 2019 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 99.47 लाख करोड़ रुपये और जमा 130.09 लाख करोड़ रुपये थी।

इस साल चार दिसंबर को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का ऋण 5.73 प्रतिशत बढ़कर 105.04 लाख करोड़ रुपये पर था। वहीं इस दौरान जमा 11.34 प्रतिशत बढ़कर 145.92 लाख करोड़ रुपये रही थी।

अक्टूबर में गैर-खाद्य ऋण में 5.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पिछले साल समान महीने में इसमें 8.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

अक्टूबर में कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए बैंक कर्ज में 7.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अक्टूबर, 2019 में गैर-खाद्य ऋण में वृद्धि 7.1 प्रतिशत रही थी।

अक्टूबर में उद्योग को ऋण में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एक साल पहले समान महीने में इसमें 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में सेवा क्षेत्र को ऋण में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक साल पहले समान महीने में सेवा क्षेत्र को ऋण 6.5 प्रतिशत बढ़ा था।

समीक्षाधीन महीने में व्यक्तिगत ऋण में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अक्टूबर, 2019 में इसमें 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Between December 5 and 18, banks' loans increased by six percent, deposits grew by 11.3 percent.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे