हेक्सावेयर के लिए कार्लाइल की तीन अरब डॉलर की पेशकश स्वीकार कर सकती है बेरिंग एशिया

By भाषा | Published: August 29, 2021 05:19 PM2021-08-29T17:19:08+5:302021-08-29T17:19:08+5:30

Bering Asia may accept Carlyle's $3 billion offer for Hexaware | हेक्सावेयर के लिए कार्लाइल की तीन अरब डॉलर की पेशकश स्वीकार कर सकती है बेरिंग एशिया

हेक्सावेयर के लिए कार्लाइल की तीन अरब डॉलर की पेशकश स्वीकार कर सकती है बेरिंग एशिया

सॉफ्टवेयर कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का स्वामित्व रखने वाली निजी इक्विटी कंपनी बेरिंग एशिया मुंबई की कंपनी के लिए कार्लाइल ग्रुप की तीन अरब डॉलर की पेशकश स्वीकार करने के लिए तैयार है। वाशिंगटन की बहुराष्ट्रीय निजी इक्विटी, वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन और वित्तीय सेवाओं की दिग्गज कंपनी कार्लाइल ग्रुप.... बैन कैपिटल, केकेआर एंड कंपनी और पेरिस की आउटसोर्सर टेलीपरफॉर्मेंस जैसी दिग्गज निजी इक्विटी कंपनियों को पीछे छोड़कर तीन अरब डॉलर की बोली के साथ यह अधिग्रहण कर सकती है। इन सभी बोलीदाताओं ने अगस्त के मध्य तक बाध्यकारी बोलियां जमा कर दी थीं। अगर यह सौदा हो जाता है, तो यह घरेलू सॉफ्टवेयर सेवा क्षेत्र में सबसे बड़ा सौदा होगा।सौदे पर बातचीत करने वाले और बिक्री पक्ष को सलाह देने वाले निवेश बैंकरों में से एक ने नाम सार्वजनिक ना करने की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, "बेरिंग कार्लाइल ग्रुप की तीन अरब डॉलर की बोली को मंजूरी देने के लिए तैयार है, क्योंकि यह अन्य बोलियों की तुलना में बहुत अधिक है, जो लगभग 2.5 अरब डॉलर है।" उन्होंने कहा कि सौदा जल्द ही पूरा हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bering Asia may accept Carlyle's $3 billion offer for Hexaware

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hexaware Technologies