बर्जर किंग ने एंकर निवेशकों से 346.5 करोड़ रुपये जुटाये

By भाषा | Published: December 1, 2020 11:43 PM2020-12-01T23:43:27+5:302020-12-01T23:43:27+5:30

Berger King raised Rs 346.5 crore from anchor investors | बर्जर किंग ने एंकर निवेशकों से 346.5 करोड़ रुपये जुटाये

बर्जर किंग ने एंकर निवेशकों से 346.5 करोड़ रुपये जुटाये

नयी दिल्ली, एक दिसंबर रेस्तरां चलाने वाली अमेरिकी कंपनी बर्जर किंग की भारतीय इकाई ने अभिदान के लिये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के खुलने से पहले मंगलवार को एंकर निवेशकों यानी बड़े निवेशकों से 364.5 करोड़ रुपये जुटाये।

कंपनी का आईपीओ बुधवार को सार्वजनिक अभिदान के लिये खुलेगा।

बीएसई परिपत्र के अनुसार, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की आईपीओ समति ने....बीएआरएमएल (बुक रनिंग लीड मैनेजर्स) के साथ मिलकर कुल 6,07,50,000 इक्विटी शेयर बड़े निवेशकों को आबंटित करने का निर्णय किया। ये शेयर 60 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर आबंटित किये गये हैं।’’

इस भाव पर एंकर निवेशकों से कुल 364.5 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं।

कंपनी का आईपीओ बुधवार को खुलेगा और शुक्रवार (चार दिसंबर) को बंद होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Berger King raised Rs 346.5 crore from anchor investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे