बीईएमएल करेगी एनएएल-सीएसआईआर के साथ मिलकर छोटे प्रशिक्षण विमान का विकास
By भाषा | Updated: February 4, 2021 23:06 IST2021-02-04T23:06:34+5:302021-02-04T23:06:34+5:30

बीईएमएल करेगी एनएएल-सीएसआईआर के साथ मिलकर छोटे प्रशिक्षण विमान का विकास
बेंगलुरु, चार फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल ने दो सीट के प्रशिक्षण विमान के संयुक्त रूप से विकास के लिए राष्ट्रीय विमान-निर्माण प्रयोगशाला (एनएएल) के साथ करार किया है।
इस तरह के विमान का विकास प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के जरिये किया जाएगा। एनएएल सीएसआईआर की प्रयोगशाला है।
बीईएमएल के बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार इससे उसे विमान निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने का मौका मिलेगा। बीईएमएल ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की इस प्रयोगशाला के साथ छोटे मानव रहित विमान उन्नत कम अपोजिट और ऑटोक्लेव के विकास तथा विमानों के ढांचे और प्रणालियों की अभिकल्पना और विश्लेषण के क्षेत्र में संयुक्त रुप से काम करने का भी करार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।