बेयर क्रॉपसाइंस ने किसानों के घर तक बीज की आपूर्ति के लिये बिगहाट से की साझेदारी

By भाषा | Published: November 30, 2020 09:35 PM2020-11-30T21:35:58+5:302020-11-30T21:35:58+5:30

Bayer CropScience partnered with Bighat to supply seeds to farmers' homes | बेयर क्रॉपसाइंस ने किसानों के घर तक बीज की आपूर्ति के लिये बिगहाट से की साझेदारी

बेयर क्रॉपसाइंस ने किसानों के घर तक बीज की आपूर्ति के लिये बिगहाट से की साझेदारी

मुंबई, 30 नवंबर जर्मनी की दवा व कृषि रसायन बनाने वाली कंपनी बेयर क्रॉपसाइंस ने सोमवार को कहा कि उसने किसानों के घर तक बीज और उर्वरक समेत फसल सुरक्षा संबंधी उत्पादों की डिलिवरी के लिये ई-वाणिज्य मंच बिगहाट के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में किसानों को मदद मिलेगी। इसके तहत धान, कपास, मक्का, मिर्च और बागवानी फसलों पर ध्यान दिया जायेगा।

किसान इस साझेदारी के चलते बीज से लेकर कटाई तक के बेयर के कृषि समाधानों की पूरी श्रृंखला के साथ ही विशिष्ट फसलों के लिये कृषि-आर्थिक परामर्श भी उपलब्ध कर सकेंगे।

बिगहाट की स्थापन 2015 में हुई थी। यह कंपनी कृषि बीजों का ई-विपणन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी बीज, कीटनाशक, उर्वरक, पोषक तत्व, कृषि औजार और फसल सलाहकार सहित कई गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayer CropScience partnered with Bighat to supply seeds to farmers' homes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे