बाटा कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में लाभ 56.68 प्रतिशत गिरकर 38.40 करोड़ रुपये हुआ, पिछले साल की इस तिमाही में 88.66 करोड़ रुपये था

By भाषा | Published: May 26, 2020 04:32 AM2020-05-26T04:32:59+5:302020-05-26T04:32:59+5:30

कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से कंपनी के परिचालन पर असर पड़ा है।

Bata Company's profit fell 56.68 percent to Rs 38.40 crore in the January-March quarter from Rs 88.66 crore in the year-ago quarter. | बाटा कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में लाभ 56.68 प्रतिशत गिरकर 38.40 करोड़ रुपये हुआ, पिछले साल की इस तिमाही में 88.66 करोड़ रुपये था

बाटा कंपनी का शोरूम

Highlightsइस वजह से उसकी आय घटी है। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 3.81 प्रतिशत टूटकर 579.46 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 602.46 करोड़ रुपये था।

नयी दिल्ली: जूते बनाने वाली प्रमुख कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 56.68 प्रतिशत गिरकर 38.40 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 88.66 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन से आय 8.77 प्रतिशत घटकर 620.57 करोड़ रुपये रही।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 680.23 करोड़ रुपये थी। कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से कंपनी के परिचालन पर असर पड़ा है। इस वजह से उसकी आय घटी है। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 3.81 प्रतिशत टूटकर 579.46 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 602.46 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 328.95 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 328.99 करोड़ रुपये था। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उसके खुदरा स्टोर बंद रहे। अन्यथा कंपनी को साल के अंत तक लाभ में वृद्धि की उम्मीद थी।

कंपनी अपने ई-वाणिज्य कारोबार को बढ़ा रही है और 1,300 से अधिक शहरों में डिलिवरी को बढ़ा रही है। कंपनी ने व्हाट्सएप से भी बिक्री की शुरुआत की है। 

Web Title: Bata Company's profit fell 56.68 percent to Rs 38.40 crore in the January-March quarter from Rs 88.66 crore in the year-ago quarter.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे