Bank Holidays August 2022: जानिए अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: July 23, 2022 09:55 AM2022-07-23T09:55:48+5:302022-07-23T09:57:02+5:30

अगस्त का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने कुछ ऐसे तीज-त्योहार भी पड़ रहे हैं, जिनमें से कुछ का महत्व अलग-अलग राज्यों में काफी ज्यादा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया छुट्टियों की जो लिस्ट जारी करता है, वह अलग-अलग राज्यों के लिए होती हैं। फिलहाल, छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

Banks to Remain Closed For 13 Days in August Check Full List Here | Bank Holidays August 2022: जानिए अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays August 2022: जानिए अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Highlightsबैंक दूसरे और चौथे शनिवार सहित रविवार भी बंद रहते हैं।अगस्त के महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया छुट्टियों की जो लिस्ट जारी करता है, वह अलग-अलग राज्यों के लिए होती हैं।

Bank Holidays August 2022: अगस्त का महीने शुरू होने में अब बस एक हफ्ता बाकी रह गया है। अगस्त में कुछ ऐसे तीज-त्योहार भी पड़ रहे हैं, जिनमें से कुछ का महत्व अलग-अलग राज्यों में काफी ज्यादा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) छुट्टियों की जो लिस्ट जारी करता है, वह अलग-अलग राज्यों के लिए होती हैं। आरबीआई की लिस्‍ट के मुताबिक अगस्त में देशभर में बैंक की अलग-अलग राज्यों की छुट्टी को देखें तो 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक दूसरे और चौथे शनिवार सहित रविवार भी बंद रहते हैं।

Bank Holidays August 2022: देखें अगस्त में कब-कब बैंक रहेंगे बंद

1 अगस्त: रविवार

8 अगस्त: रविवार

14 अगस्त: दूसरा शनिवार

15 अगस्त: रविवार

22 अगस्त: रविवार

28 अगस्त: चौथा शनिवार

29 अगस्त: रविवार

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियां

1 अगस्त: द्रुक्पा त्शे-जी (सिक्किम)

8 और 9 अगस्त: मुहर्रम

11 और 12 अगस्त: रक्षा बंधन

13 अगस्त: देशभक्त दिवस

15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त: पारसी नव वर्ष (शहंशाही)

18 अगस्त: जन्माष्टमी

19 अगस्त: श्रवण वड/कृष्ण जयंती

20 अगस्त: श्रीकृष्ण अष्टमी

29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि

31 अगस्त: संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक केवल बंद रहेंगे। अन्य क्षेत्रीय छुट्टियों में गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, शहंशाही और मुहर्रम शामिल हैं।

Web Title: Banks to Remain Closed For 13 Days in August Check Full List Here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे