मार्च में बैंकों के ऋण की वृद्धि घटकर 5.6 प्रतिशत पर
By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:09 IST2021-05-28T22:09:24+5:302021-05-28T22:09:24+5:30

मार्च में बैंकों के ऋण की वृद्धि घटकर 5.6 प्रतिशत पर
मुंबई, 28 मई बैंकों की ऋण की वृद्धि मार्च, 2021 में घटकर 5.6 प्रतिशत रह गई। एक साल पहले यह 6.4 प्रतिशत थी। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
हालांकि, इस दौरान बैंकों की जमा में वृद्धि 12.3 प्रतिशत रही। एक साल पहले समान महीने में बैंकों की जमा की वृद्धि 9.5 प्रतिशत रही थी।
जमा की तुलना में ऋण की वृद्धि कम रहने से अखिल भारतीय ऋण-जमा (सी-डी) अनुपात घटकर 71.5 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 76 प्रतिशत था।
छह शीर्ष केंद्रों में बैंक शाखाओं का सामूहिक ऋण 2020-21 में मामूली घट गया। ये केंद्र हैं...वृहद मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता। इन छह केंद्रों का कुल बैंक ऋण में 46 प्रतिशत से अधिक हिस्सा रहा।
रिजर्व बैंक ने बैंकों की जमा पर तिमाही रिपोर्ट में कहा कि शहरी, अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में ऋण की वृद्धि क्रमश: 9.4 प्रतिशत, 14.3 प्रतिशत और 14.5 प्रतिशत रही।
सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंकों की ऋण वृद्धि क्रमश: 3.6 प्रतिशत और 9.1 प्रतिशत रही। वहीं 2020-21 में विदेशी बैंकों के ऋण में गिरावट आई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।