प्रस्तावित हड़ताल से इस महीने बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है असर: केनरा बैंक

By भाषा | Updated: March 4, 2021 12:02 IST2021-03-04T12:02:01+5:302021-03-04T12:02:01+5:30

Banking services may be affected by the proposed strike this month: Canara Bank | प्रस्तावित हड़ताल से इस महीने बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है असर: केनरा बैंक

प्रस्तावित हड़ताल से इस महीने बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है असर: केनरा बैंक

नयी दिल्ली, चार मार्च सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई बैंक यूनियनों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के कारण इस महीने के अंत में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

बैंक ने शेयर बाजारों से कहा, ‘‘हमें भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा सूचित किया गया है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को लेकर 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है।’’

बैंक ने कहा कि वह प्रस्तावित हड़ताल के दिनों में बैंक शाखाओं और कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिये आवश्यक कदम उठा रहा है। हालांकि, हड़ताल होने की स्थिति में शाखाओं / कार्यालयों के कामकाज पर असर पड़ सकता है।

बैंक यूनियनों ने 15-16 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है। इन यूनियनों में एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईबीओसी, एनओबीडब्ल्यू, एनओबीओ और एआईएनबीओएफ शामिल हैं। इन्होंने दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banking services may be affected by the proposed strike this month: Canara Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे