बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14.7 प्रतिशत घटकर 720 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: August 3, 2021 16:25 IST2021-08-03T16:25:17+5:302021-08-03T16:25:17+5:30

Bank of India's first quarter net profit down 14.7 percent to Rs 720 crore | बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14.7 प्रतिशत घटकर 720 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14.7 प्रतिशत घटकर 720 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, तीन अगस्त बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का शुद्ध लाभ जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 14.7 प्रतिशत घटकर 720 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 843.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वहीं इससे पिछली यानी मार्च, 2021 में समाप्त तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया ने 250.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 11,698.13 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,941.52 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान सकल ऋण पर बैंक की गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मामूली घटकर 13.51 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13.91 प्रतिशत थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 3.58 प्रतिशत से घटकर 3.35 प्रतिशत रह गया।

तिमाही के दौरान डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान बढ़कर 1,709.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,512.07 करोड़ रुपये था।

एकीकृत आधार पर जून तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत घटकर 735.37 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 845.78 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank of India's first quarter net profit down 14.7 percent to Rs 720 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे