बैंक कर्ज में नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 5.33 प्रतिशत, जमा में 10.94 प्रतिशत की वृद्धि

By भाषा | Updated: April 26, 2021 23:02 IST2021-04-26T23:02:48+5:302021-04-26T23:02:48+5:30

Bank loans 5.33 percent in the fortnight ended April 9, 2021, deposits increased by 10.94 percent | बैंक कर्ज में नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 5.33 प्रतिशत, जमा में 10.94 प्रतिशत की वृद्धि

बैंक कर्ज में नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 5.33 प्रतिशत, जमा में 10.94 प्रतिशत की वृद्धि

मुंबई, 26 अप्रैल बैंक कर्ज नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 5.33 प्रतिशत बढ़कर 108.89 लाख करोड़ रुपये और जमा 10.94 प्रतिशत बढ़कर 152.15 लाख करोड़ रुपये रहा।

इससे पहले, 10 अप्रैल, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 103.38 लाख करोड़ रुपये और जमा 137.15 लाख करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक कर्ज में 5.56 प्रतिशत और जमा में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

केयर रेटिंग्स ने अपनी हाल की एक रिपोर्ट में कहा कि बैंक कर्ज वृद्धि दर में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि निरपेक्ष रूप से बैंक कर्ज नौ अप्रैल, 2021 को समाप्त पखवाड़े में 10 अप्रैल, 2020 को समाप्त पखवाड़े के मुकाबले 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। लेकिन 26 मार्च, 2021 को समाप्त पिछले पखवाड़े के मुकाबले 0.62 लाख करोड़ रुपये घटा।

रेटिंग एजेंसी के अनुसार निरपेक्ष रूप से बैंक ऋण नये वित्त वर्ष के पहले महीने में घटता है क्योंकि इसे कम गतिविधियों वाला माह माना जाता है। पिछले पांच साल से यही प्रवृत्ति है।

रिपोर्ट के अनुसार सालाना आधार पर नये वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल 2021 में वृद्धि दर पांच साल में पहली बार कम हुई है। यह कोविड-19 महामारी के कारण कर्ज की मांग में नरमी को बताता है।

केयर रेटिंग्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में वृद्धि और कमजोर तुलनात्मक आधार को देखते हुए वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक कर्ज में वृद्धि की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank loans 5.33 percent in the fortnight ended April 9, 2021, deposits increased by 10.94 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे