बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 53 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: November 5, 2020 14:51 IST2020-11-05T14:51:24+5:302020-11-05T14:51:24+5:30

Bajaj Electricals reported Rs 53 crore profit in second quarter | बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 53 करोड़ रुपये रहा

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा दूसरी तिमाही में 53 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, पांच नवंबर बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने गुरुवार को कहा कि आय में बढ़ोतरी के चलते चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 53.11 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 32.54 करोड़ रुपये की शुद्ध हानि हुई थी।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,226.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,106.80 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अप्रैल-जून में विनिर्माण, बिक्री और विपणन गतिविधियां अस्थाई रूप से स्थगित रही, हालांकि बाद में सुधार हुआ।

Web Title: Bajaj Electricals reported Rs 53 crore profit in second quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे