बजाज ऑटो ने की मार्च में 3,69,448 इकाइयों की बिक्री

By भाषा | Updated: April 2, 2021 14:52 IST2021-04-02T14:52:18+5:302021-04-02T14:52:18+5:30

Bajaj Auto sold 3,69,448 units in March | बजाज ऑटो ने की मार्च में 3,69,448 इकाइयों की बिक्री

बजाज ऑटो ने की मार्च में 3,69,448 इकाइयों की बिक्री

नयी दिल्ली, दो अप्रैल वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने शुक्रवार को कहा कि उसकी कुल बिक्री मार्च में 3,69,448 इकाई रही।

कंपनी ने कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों के बीच मार्च 2020 में 2,42,575 इकाइयों की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो ने कहा कि कंपनी की कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1,98,551 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,16,541 इकाई थी।

बजाज ऑटो की कुल दोपहिया बिक्री पिछले महीने 3,30,133 इकाई थी। मार्च 2020 में इसने 2,10,976 दोपहिया वाहन बेचे थे।

मार्च में कुल मिलाकर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 39,315 इकाई रही। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 31,599 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात 1,70,897 इकाई था। मार्च 2020 में उसने 1,26,034 वाहनों का निर्यात किया था।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने 39,72,914 वाहनों की बिक्री की, जो 2019-20 के 46,15,212 वाहनों से 14 प्रतिशत कम है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 2019-20 के 24,44,107 वाहनों से 21 प्रतिशत कम होकर 19,18,667 वाहनों पर आ गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Auto sold 3,69,448 units in March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे