Auto Expo 2023: टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी में किए बदलाव, शुरुआती कीमत अब 14.49 लाख रुपये, जानें फीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2023 04:54 PM2023-01-18T16:54:41+5:302023-01-18T16:55:54+5:30

Auto Expo 2023: नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत अब 14.49 लाख रुपये है। नेक्सॉन ईवी प्राइम की कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (शोरूम दाम) के बीच होगी।

Auto Expo 2023 Tata Motors changes in Nexon EV starting price now Rs 14-49 lakh, claimed range up from 437 to 453 km took now features | Auto Expo 2023: टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी में किए बदलाव, शुरुआती कीमत अब 14.49 लाख रुपये, जानें फीचर

शुरुआती स्तर का मॉडल जोड़ा गया है। इस मॉडल का दाम 18.99 लाख रुपये तक है।

Highlightsपहले इस श्रेणी में शुरुआती मॉडल का दाम 14.99 लाख रुपये था।नेक्सॉन ईवी मैक्स श्रेणी की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये हो गई है।शुरुआती स्तर का मॉडल जोड़ा गया है। इस मॉडल का दाम 18.99 लाख रुपये तक है।

Auto Expo 2023: टाटा मोटर्स अपनी नेक्सॉन ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की कीमतों में बदलाव और कुछ नए संस्करण जोड़कर बाजार में उसे नए सिरे से उतार रही है। कंपनी का इस कदम के पीछे मकसद प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के नए मॉडलों के सामने अपना दबदबा कायम बरकरार रखने का है।

नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत अब 14.49 लाख रुपये है। नेक्सॉन ईवी प्राइम की कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (शोरूम दाम) के बीच होगी। इससे पहले इस श्रेणी में शुरुआती मॉडल का दाम 14.99 लाख रुपये था। इसी तरह, नेक्सॉन ईवी मैक्स श्रेणी की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये हो गई है।

इसमें एक नया शुरुआती स्तर का मॉडल जोड़ा गया है। इस मॉडल का दाम 18.99 लाख रुपये तक है। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसका इरादा नेक्सॉन ईवी के मैक्स संस्करण की चार्जिंग के बाद दौड़ने की क्षमता बढ़ाकर 453 किलोमीटर (एमआईडीसी) करने का है। अभी यह 437 किलोमीटर है।

कंपनी ने कहा कि नेक्सॉन ईवी मैक्स के मौजूदा मालिकों को श्रेणी को उन्नत करने की सुविधा 15 फरवरी, 2023 से सभी वितरकों के पास मिलने लगेगी। कंपनी ने कहा कि नेक्सॉन ईवी के सभी श्रेणियों के लिए बुकिंग जारी है।

नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सएम के नए संस्करण की डिलिवरी अप्रैल, 2023 से शुरू होगी। इससे पहले इसी सप्ताह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 पेश की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है।

Web Title: Auto Expo 2023 Tata Motors changes in Nexon EV starting price now Rs 14-49 lakh, claimed range up from 437 to 453 km took now features

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे