Auto Expo 2023: पहले दिन हुंदै मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक मॉडल 'Ioniq 5' लॉन्च किया, एक बार फुल चार्ज करो और 631 किमी सफर कीजिए, जानें खासियत और कीमत

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 11, 2023 03:31 PM2023-01-11T15:31:58+5:302023-01-11T15:32:51+5:30

Auto Expo 2023: वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को अपने पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल आयनिक- 5 को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है।

Auto Expo 2023 Hyundai launches EV Ioniq 5 that can run 631 kms single charge fully charged will run up to 631 km Rs 44.95 lakhs (ex-showroom) available in 3 colour  | Auto Expo 2023: पहले दिन हुंदै मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक मॉडल 'Ioniq 5' लॉन्च किया, एक बार फुल चार्ज करो और 631 किमी सफर कीजिए, जानें खासियत और कीमत

वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है।

Highlightsआयनिक- 5 को लेवल 2 ADAS फीचर भी मिलते हैं। 3 कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लैक और एक्सक्लूसिव मैट सिल्वर में उपलब्ध होगा।वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है।

ग्रेटर नोएडाः ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने एक और इलेक्ट्रिक मॉडल 'Ioniq 5' लॉन्च किया, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 631 किलोमीटर तक चलेगा। EV को E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित किया गया है। भारत में पहले से ही बिक्री पर है।

आयनिक- 5 को लेवल 2 ADAS फीचर भी मिलते हैं। आयनिक- 5 की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह 3 कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लैक और एक्सक्लूसिव मैट सिल्वर में उपलब्ध होगा। इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है।

एचएमआईएल ने कहा कि यह आयनिक-5 की शुरुआती कीमत है और यह पहले 500 ग्राहकों के लिए होगी। बाद में कीमत बढ़ा दी जायेगी। हुंदै पहले ही देश में एक ईवी गाड़ी कोना इलेक्ट्रिक बेचती है। हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने यहां ऑटो एक्सपो-2023 में मॉडल को पेश करते हुए कहा, ''आयनिक-5 बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्थिरता को समाहित करने वाले सिद्धांतों के साथ भविष्य की गतिशीलता की ओर हमारे बदलाव का प्रतिनिधित्व करती है।''

उन्होंने कहा कि मॉडल इलेक्ट्रिक वाहन को तेजी से अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। हुंदै ने दिसंबर, 2021 में घोषणा कि थी कि वह देश में 2028 तक लगभग छह इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में अपने वैश्विक मंच ई-जीएमपी पर आधारित मॉडलों को पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें मौजूदा संस्करणों के साथ ही पूरी तरह से नयी गाड़ियां शामिल होंगी।

किआ इंडिया ईवी श्रेणी के लिए अगले चार साल में 2000 करोड़ निवेश करेगी

वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए अगले चार साल में दो हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कोरियाई कंपनी की योजना अगले कुछ साल तक ईवी क्षेत्र में विनिर्माण और ढांचागत विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने की है।

कंपनी देश में फिलहाल एकल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक मॉडल की बिक्री कर रही है और उसकी योजना 2025 में यहीं बने उत्पाद पेश करने की है। किया वैश्विक रूप से पहले ही 2027 तक 14 बैटरी वाले इलेक्ट्रिक मॉडल चलाने की योजना की घोषणा कर चुकी है।

वाहन प्रदर्शनी से इतर पीटीआई-भाषा से बातचीत में किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री व विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि आंध्र प्रदेश में स्थित कंपनी का कारखाना इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम 2,000 करोड़ रुपये का निवेश अनुसंधान, विकास, विनिर्माण और ढांचागत विकास पर करेंगे।

Web Title: Auto Expo 2023 Hyundai launches EV Ioniq 5 that can run 631 kms single charge fully charged will run up to 631 km Rs 44.95 lakhs (ex-showroom) available in 3 colour 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे