अगले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का एयूएम : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: November 29, 2021 17:45 IST2021-11-29T17:45:24+5:302021-11-29T17:45:24+5:30

AUM of NBFCs to increase by 10 percent in next financial year: Report | अगले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का एयूएम : रिपोर्ट

अगले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का एयूएम : रिपोर्ट

मुंबई, 29 नवंबर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) वित्त वर्ष 2022-23 में आठ से दस प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक गतिविधियों में सुधार और मजबूत बही-खाते से एनबीएफसी कंपनियों के एयूएम में वृद्धि की संभावना है।

क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष के लिए इन कंपनियों के एयूएम में छह से आठ प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान जताया है। वही इससे पिछले वित्त वर्ष में इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

क्रिसिल ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि आमदनी की पहचान, संपत्ति के वर्गीकरण और प्रावधान (आईआरएसी) के नियमों पर स्पष्टीकरण के बाद गैर-बैंकिंग ऋणदाताओं की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 0.25-3 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘पिछले तीन वित्त वर्षों में कई चुनौतियों का सामना करने के बाद एनबीएफसी और आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी) का एयूएम अगले वित्त वर्ष में 8-10 प्रतिशत बढ़ने के लिए तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AUM of NBFCs to increase by 10 percent in next financial year: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे