एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने विशेष त्योहारी योजनाओं की घोषणा की

By भाषा | Updated: October 11, 2021 19:09 IST2021-10-11T19:09:58+5:302021-10-11T19:09:58+5:30

AU Small Finance Bank announces special festive plans | एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने विशेष त्योहारी योजनाओं की घोषणा की

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने विशेष त्योहारी योजनाओं की घोषणा की

जयपुर, 11 अक्टूबर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने देश भर में अपने ग्राहकों के लिये विशेष त्योहारी योजनाओं की घोषणा की है जो सात नवंबर तक चलेगी।

यहां जारी एक बयान के अनुसार महीने भर चलने वाली इन योजनाओं के तहत सीमित अवधि के ऋण योजनाओं जैसे सोने पर कर्ज (गोल्ड लोन) के लिये प्रसंस्करण शुल्क पर 100 प्रतिशत की छूट, कृषि कर्ज के लिए प्रसंस्करण शुल्क में 0.20 प्रतिशत की छूट, प्रतिभूति वाले व्यापारिक ऋण पर प्रसंस्करण शुल्क में 0.50 प्रतिशत की छूट और वाहन खरीदने के लिये वाहन कर्ज के प्रसंस्करण शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट शामिल हैं।

एयू बैंक के कार्यकारी निदेशक उत्तम टिबरेवाल के अनुसार विशेष त्योहारी योजनाओं के पिछले दो संस्करणों के लिए उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया को देखते हुए यह पहल की गई है।

उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि इस साल भी हमारे ग्राहक त्योहार सीजन में अधिक खर्च करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AU Small Finance Bank announces special festive plans

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे