ऑडी की आगामी ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की खरीद पर आकर्षक पेशकश

By भाषा | Updated: July 13, 2021 13:09 IST2021-07-13T13:09:59+5:302021-07-13T13:09:59+5:30

Attractive offers on purchase of Audi's upcoming e-tron, e-tron Sportback | ऑडी की आगामी ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की खरीद पर आकर्षक पेशकश

ऑडी की आगामी ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की खरीद पर आकर्षक पेशकश

नयी दिल्ली, 13 जुलाई जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की खरीद पर तीन साल के अंदर गाड़ी को दोबारा खरीदने की पेशकश करेगी तथा आठ साल की बैटरी वारंटी दी जाएगी।

ई-ट्रॉन को 22 जुलाई को पेश किया जाएगा और यह गाड़ी दो संस्करणों - 50 और 55, और साथ में स्पोर्टबैक संस्करण, में पेश किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्यूरेटेड स्वामित्व पैकेज के तहत ऑडी इंडिया दो साल से लेकर पांच साल तक के लिए सर्विस योजनाओं का विकल्प भी दे रही है।

ऑडी ने कहा कि दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी और आठ साल या 160,000 किलोमीटर जो भी पहले हो, की हाई-वोल्टेज बैटरी वारंटी भी उपलब्ध है।

बयान में कहा गया कि विस्तारित वारंटी के विकल्प 2+2 साल या 2+3 साल की अवधि के लिए उपलब्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attractive offers on purchase of Audi's upcoming e-tron, e-tron Sportback

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे