एथर एनर्जी की तमिलनाडु में अपना दूसरा विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना

By भाषा | Updated: November 29, 2021 16:27 IST2021-11-29T16:27:10+5:302021-11-29T16:27:10+5:30

Ather Energy plans to set up its second manufacturing plant in Tamil Nadu | एथर एनर्जी की तमिलनाडु में अपना दूसरा विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना

एथर एनर्जी की तमिलनाडु में अपना दूसरा विनिर्माण संयंत्र लगाने की योजना

मुंबई, 29 नवंबर हीरो मोटोकॉर्प समर्थित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एथर एनर्जी तमिलनाडु में अपना दूसरा विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है।

कंपनी के अनुसार यह संयंत्र 2022 में शुरू होगा। इसके शुरू होने से कंपनी को अपनी उत्पादन क्षमता 1.20 लाख इकाई से बढ़ाकर चार लाख इकाई सालाना करने में मदद मिलेगी।

एथर एनर्जी ने बयान में कहा कि बिजलीचालित दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नया संयंत्र तमिलनाडु के होसुर में स्थापित किया जाएगा।

बेंगलुरु स्थित एथर एनर्जी ने इस साल की शुरुआत में होसुर में अपनी पहली विनिर्माण सुविधा स्थापित की थी। नए संयंत्र में लिथियम-आयन बैटरी पर भी ध्यान दिया जाएगा, जो कंपनी के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है।

कंपनी के अनुसार, इस नए संयंत्र से उसे अपनी उत्पादन क्षमता को चार लाख इकाई प्रतिवर्ष करने में मदद मिलेगी, जो वर्तमान में 1,20,000 इकाई सालाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ather Energy plans to set up its second manufacturing plant in Tamil Nadu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे