असमः रक्षा बंधन से पहले हजारों चाय बागान श्रमिकों के लिए खुशखबरी, दैनिक वेतन में 27 रुपये की बढ़ोतरी, जानें अब क्या मिलेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2022 09:55 PM2022-08-10T21:55:02+5:302022-08-10T21:57:14+5:30

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चाय संघों के साथ एक बैठक में, श्रमिकों के वेतन में 27 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। जिससे ब्रह्मपुत्र घाटी और बराक घाटी में उनका दैनिक वेतन क्रमशः 232 रुपये और 210 रुपये हो गया।’’

Assam tea garden workers Raksha Bandhan good news one august increase daily salary Rs 27 Brahmaputra and Barak Valley Rs 232 and Rs 210 respectively | असमः रक्षा बंधन से पहले हजारों चाय बागान श्रमिकों के लिए खुशखबरी, दैनिक वेतन में 27 रुपये की बढ़ोतरी, जानें अब क्या मिलेंगे

देश में चाय का कुल उत्पादन 134 करोड़ 30.6 लाख किलोग्राम था। 

Highlightsवेतन में बढ़ोतरी एक अगस्त से प्रभावी होगी। चाय संघों और श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में लिया गया।श्रमिकों के वेतन में 27 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

गुवाहाटीः असम में चाय बागान श्रमिकों के दैनिक वेतन में 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। राज्य में पिछले साल मई में हिमंत विश्व शर्मा की अगुवाई वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद यह इस तरह के भुगतान में दूसरी वृद्धि है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वेतन में बढ़ोतरी एक अगस्त से प्रभावी होगी। वेतन में संशोधन का निर्णय शर्मा, चाय संघों और श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चाय संघों के साथ एक बैठक में, श्रमिकों के वेतन में 27 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

जिससे ब्रह्मपुत्र घाटी और बराक घाटी में उनका दैनिक वेतन क्रमशः 232 रुपये और 210 रुपये हो गया।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि चाय बागान श्रमिकों का कल्याण हमेशा उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि चाय बागान श्रमिकों के दैनिक वेतन में नकद वृद्धि ‘राशन और अन्य लाभों’ के अतिरिक्त है।

भारतीय चाय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, असम ने वर्ष 2021 में 66 करोड़ 77.3 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन किया, जिसमें से छोटे बागानों में 31 करोड़ 11.2 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ। देश में चाय का कुल उत्पादन 134 करोड़ 30.6 लाख किलोग्राम था। 

Web Title: Assam tea garden workers Raksha Bandhan good news one august increase daily salary Rs 27 Brahmaputra and Barak Valley Rs 232 and Rs 210 respectively

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AssamBJPअसम