नयी दिल्ली, छह दिसंबर डेयरी कंपनी पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि मोजरेला पनीर खंड के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत उसके आवेदन को मंजूरी दे दी गई है।
इस साल मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए एक पीएलआई योजना को मंजूरी दी। यह योजना 2.5 लाख रोजगार सृजित करने, निर्यात को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं के लिए मूल्यवर्धित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद करेगी।
एक नियामकीय सूचना के माध्यम से कंपनी ने सूचित किया कि उसे ‘‘पीएलआई योजना - श्रेणी 1 मोज़ेरेला चीज़ खंड के तहत किए गए आवेदन की स्वीकृति मिल गई है।’’
इस योजना के तहत अधिकतम अनुमति योग्य राशि 71 करोड़ रुपये है जिसे अगले छह वर्षों की समयसीमा में दिया जाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।