एपल ने भारत में हासिल की दो अंकों की मजबूत वृद्धि, जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की

By भाषा | Updated: July 28, 2021 13:05 IST2021-07-28T13:05:21+5:302021-07-28T13:05:21+5:30

Apple achieves strong double-digit growth in India, records record earnings in June quarter | एपल ने भारत में हासिल की दो अंकों की मजबूत वृद्धि, जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की

एपल ने भारत में हासिल की दो अंकों की मजबूत वृद्धि, जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की

नयी दिल्ली, 28 जुलाई आईफोन बनाने वाले कंपनी ऐपल के सीईओ टॉम कुक ने कहा कि भारत और लैटिन अमेरिकी जैसे बाजारों में दो अंकों की मजबूत वृद्धि की मदद से जून तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 81.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई, जो एक रिकॉर्ड है।

एपल ने जून 2021 तिमाही में 21.7 अरब डॉलर की शुद्ध आय हासिल की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 11.2 अरब डॉलर था। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 59.6 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 81.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।

ये वैश्विक आंकड़े हैं और अलग-अलग देशों के आधार पर वित्तीय आंकड़े पेश नहीं किए।

कुक ने वित्तीय आंकड़ों की घोषणा के मौके पर कहा कि एपल ने उत्पाद और सेवा श्रेणियों और हर भौगोलिक क्षेत्र में दोहरे अंकों में आय वृद्धि हासिल की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जून तिमाही में 81.4 अरब डॉलर आय का नया रिकॉर्ड बनाया, पिछले साल के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है और हमारे ज्यादातर बाजारों ने दो अंकों में वृद्धि हासिल की, और खासतौर से भारत, लैटिन अमेरिका और वियतनाम जैसे उभरते बाजारों में जोरदार वृद्धि देखी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apple achieves strong double-digit growth in India, records record earnings in June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे