अपोलो हॉस्पिटल, टाटाएमडी मिलकर पेश करेंगे कोविड-19 के लिए ‘टाटाएमडी चेक’ टेस्ट
By भाषा | Updated: November 19, 2020 17:36 IST2020-11-19T17:36:13+5:302020-11-19T17:36:13+5:30

अपोलो हॉस्पिटल, टाटाएमडी मिलकर पेश करेंगे कोविड-19 के लिए ‘टाटाएमडी चेक’ टेस्ट
नयी दिल्ली, 19 नवंबर अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा मेडिकल एंड डायग्नॉस्टिक लिमिटेड (टाटाएमडी) दिसंबर के पहले हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस परीक्षण ‘टाटाएमडी चेक’ टेस्ट की पेशकश करेंगे। कंपनियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनियों ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल और उसकी अनुषंगी अपोलो डायग्नोस्टिक्स पहले इसे दिल्ली-एनसीआर में उतारेगी। बाद में इसे कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों में भी पेश किया जाएगा।
टाटाएमडी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरीश कृष्णमूर्ति ने एक वेबिनार में कहा, ‘‘भारतीय परिदृश्य में इसके लिए अपोलो हॉस्पिटल से बेहतर साझेदार हमारे ध्यान में नहीं आया। यह एक बड़ा सम्मान है और अपोलो के साथ जुड़ना गर्व का क्षण है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।