कर्ज का बोझ कम करने के लिए अनिल अंबानी बेचेंगे एफएम रेडियो कारोबार

By भाषा | Published: May 28, 2019 08:01 AM2019-05-28T08:01:00+5:302019-05-28T08:01:00+5:30

रिलायंस कैपिटल के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित बापना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मुख्य कारोबार से हटकर अन्य कारोबार में निवेश कम करने की हमारी रणनीति का हिस्सा है और इससे हमारा कुल कर्ज करीब 1,200 करोड़ रुपये कम होगा।’’

Anil Ambani to sell FM radio business | कर्ज का बोझ कम करने के लिए अनिल अंबानी बेचेंगे एफएम रेडियो कारोबार

File Photo

अनिल अंबानी का रिलायंस समूह अपना एफएम रेडियो कारोबार जागरण प्रकाशन के स्वामित्व वाली कंपनी को बेचेगा। रिलायंस समूह बिग एफएम रेडियो में अपनी हिस्सेदारी जागरण प्रकाशन की म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड को बेचेगी। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया कि रिलांयस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल और रिलांयस लैंड, रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी म्यूजिक ब्राडकास्ट नेटवर्क को बेचेगी। इससे रिलायंस समूह की कंपनियों का कर्ज बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

रिलायंस कैपिटल के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित बापना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह मुख्य कारोबार से हटकर अन्य कारोबार में निवेश कम करने की हमारी रणनीति का हिस्सा है और इससे हमारा कुल कर्ज करीब 1,200 करोड़ रुपये कम होगा।’’

रिलांयस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड देश में बिग एफएम रेडियो ब्रांड नाम से 58 स्टेशनों के नेटवर्क का परिचालन करती है। म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड शुरू में तरजीही आवंटन के आधार पर रिलांयस ब्रॉडकास्ट की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी 202 करोड़ रुपये में खरीदेगी। उसके बाद सभी नियामकीय मंजूरियां मिल जाने पर शेष हिस्सेदारी खरीदेगी जिसका कुल मूल्यांकन 1,050 करोड़ रुपये होगा। रिलायंस कैपिटल को इसके अलावा 150 करोड़ रुपये रिलायंस ब्रॉडकास्ट की अन्य संपत्तियों की बिक्री से प्राप्त होंगे। ये संपत्तियां म्यूजिक ब्राडकास्ट के साथ होने वाले सौदे का हिस्सा नहीं होंगी।

रेडियो सिटी का परिचालन करने वाली म्यूजिक ब्रॉडकास्ट ने एक अलग बयान में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने रिलांयस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण के बाद रेडियो सिटी के 79 स्टेशन हो जाएंगे जिससे म्यूजिक ब्रॉडकास्ट देश में सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क बन जायेगा। म्यूजिक ब्राडकास्ट ने कहा है कि यह पूरा सौदा 2020- 21 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। भाषा महाबीर रमण महाबीर महाबीर

Web Title: Anil Ambani to sell FM radio business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे