अनिल अंबानी ने कहा- पत्नी व परिवार उठा रहा मेरा खर्च, वकीलों की फीस के लिए गहने बेचने पड़े

By अनुराग आनंद | Published: September 26, 2020 03:02 PM2020-09-26T15:02:53+5:302020-09-26T15:02:53+5:30

यूके की कोर्ट में अनिल अंबनी ने कहा कि वकीलों को फीस देने के लिए मैंने अपनी पत्नी के गहने व जेवर बेचे हैं।

Anil Ambani said- wife and family are taking my expenses, selling jewelry for lawyers fees | अनिल अंबानी ने कहा- पत्नी व परिवार उठा रहा मेरा खर्च, वकीलों की फीस के लिए गहने बेचने पड़े

अनिल अंबानी (फाइल फोटो)

Highlightsअनिल अंबानी ने कोर्ट से कहा कि वो एक साधारण जीवन जी रहे हैं और वो सिर्फ एक कार इस्तेमाल करते हैं।कर्ज के बोझ तले दबे उद्योगपति अनिल अंबानी ने खुद यूके की एक अदालत के सामने यह बात बताई है। चीनी बैंक ने अपने कर्ज वसूलने के लिए यूके की एक अदालत में अनिल अंबानी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाया था।

नई दिल्ली: अनिल अंबानी ने बताया है कि वह भाई मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी में बिना किराए दिए रह रहे हैं। चीनी बैंक मामले में यूके की कोर्ट में अपनी पक्ष रखते हुए अनिल अंबानी ने कहा कि मेरा खर्च बेहद कम है और हालात ऐसे हैं कि यह खर्च भी पत्नी व परिवार के लोग उठा रहे हैं। 

एचटी के मुताबिक, कोर्ट में अनिल ने कहा कि वकीलों को फीस देने के लिए मैंने अपनी पत्नी के गहने व जेवर बेचे हैं।  इसके साथ ही अनिल ने यह भी कहा कि मैं जिस घर में इस समय रह रहा हूं, वह प्रॉपर्टी मेरे भाई की है। 

अनिल अंबानी मराठी बातम्या | Anil Ambani, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com

अनिल अंबानी ने कहा मेरे पास बस सिर्फ एक कार-

बता दें कि एक समय था जब अनिल अंबानी का नाम भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में लिया जाता था और अब हालत यह है कि उन्हें अपने वकीलों की फीस भरने के लिए गहने तक बेचने पड़ रहे हैं।

अनिल अंबानी ने कोर्ट से कहा कि वो एक साधारण जीवन जी रहे हैं और वो सिर्फ एक कार इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि कर्ज के बोझ तले दबे उद्योगपति अनिल अंबानी ने खुद यूके की एक अदालत के सामने यह बात बताई है।

अनिल अंबानी यांना झटका; 4 आठवड्यात 550 कोटी द्या अन्यथा तुरुंगात जाल- सर्वोच्च न्यायालय | National - News18 Lokmat, Today's Latest Marathi News 

क्या है पूरा मामला-

दरअसल, चीनी बैंक ने अपने कर्ज वसूलने के लिए यूके की एक अदालत में अनिल के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। इस मामले में यूके हाई कोर्ट ने 22 मई, 2020 को अंबानी से कहा था कि वो चीन के तीन बैंकों को 12 जून, 2020 तक 71,69,17,681 डॉलर (करीब 5,281 करोड़ रुपये) कर्ज की रकम और 50,000 पाउंड (करीब 7 करोड़ रुपये) बतौर कानूनी खर्च के रूप में भुगतान करें। 

Anil Ambani - अनिल अंबानी यांना पुन्हा एकदा झटका : उद्योग समूहाचे कार्यालय येस बँकेच्या ताब्यात - व्यवसाय - हेडलाईन मराठी

इसी मामले में आगे फिर 15 जून को इंडस्ट्रियल ऐंड कमर्शल बैंक ऑफ चाइना की अगुआई में चीनी बैंकों ने अनिल अंबानी की संपत्तियों का खुलासा करने की मांग की थी।

सुनवाई के बाद चीनी बैंक ने अनिल अंबानी के बारे में ये कहा-

कोर्ट में चली इस सुनवाई के समाप्त होते ही इंडस्ट्रियल ऐंड कमर्शल बैंक ऑफ चाइना, एक्सपोर्ट ऐंड इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना और चाइना डिवेलपमेंट बैंक ने भी जारी बयान में कहा कि वो अंबानी के खिलाफ बाकी सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे।

वहीं, अनिल अंबानी के प्रवक्ता की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि वो हमेशा से ही एक सामान्य जिंदगी जीने में विश्वास करते हैं जबकि उनके बारे में कई तरह की कोरी अफवाहें उड़ती रहती हैं।

Web Title: Anil Ambani said- wife and family are taking my expenses, selling jewelry for lawyers fees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे