आनंद महिंद्रा ने बताया वह एलन मस्क की टेस्ला से कैसे करेंगे प्रतिस्पर्धा

By रुस्तम राणा | Updated: February 18, 2025 15:08 IST2025-02-18T15:08:15+5:302025-02-18T15:08:15+5:30

एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद महिंद्रा ने बताया कि 1991 में अर्थव्यवस्था खुलने के बाद से लोग उनसे यही सवाल पूछ रहे हैं कि वे कैसे प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं और अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं।

Anand Mahindra reveals how he will handle competition from Elon Musk’s TESLA | आनंद महिंद्रा ने बताया वह एलन मस्क की टेस्ला से कैसे करेंगे प्रतिस्पर्धा

आनंद महिंद्रा ने बताया वह एलन मस्क की टेस्ला से कैसे करेंगे प्रतिस्पर्धा

Highlightsआनंद महिंद्रा ने एलन मस्क की टेस्ला से प्रतिस्पर्धा से निपटने के बारे में अपने विचार प्रकट किएउन्होंने कहा, 1991 में अर्थव्यवस्था खुलने के बाद से लोग उनसे ऐसे ही सवाल पूछ रहे हैं आत्मविश्वास से बात करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा, लेकिन हम अभी भी मौजूद हैं

नई दिल्ली:महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मंगलवार 18 फरवरी को प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज टेस्ला से प्रतिस्पर्धा से निपटने के बारे में अपने विचार प्रकट किए। आनंद महिंद्रा ने प्लैटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "और हम पागलों की तरह काम कर रहे हैं ताकि एक सदी बाद भी हम प्रासंगिक बने रहें। आपके उत्साहवर्धन के साथ, हम ऐसा कर पाएंगे..."

एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद महिंद्रा ने बताया कि 1991 में अर्थव्यवस्था खुलने के बाद से लोग उनसे यही सवाल पूछ रहे हैं कि वे कैसे प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं और अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था खुलने के बाद से ही हमसे इसी तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। आप टाटा, मारुति या सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कैसे प्रतिस्पर्धा करेंगे?" अपनी कंपनी और ब्रांड के बारे में आत्मविश्वास से बात करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा, “लेकिन हम अभी भी मौजूद हैं।”

एलन मस्क-टेस्ला प्रश्न

आनंद महिंद्रा एक सोशल मीडिया यूजर गिरीश अरोड़ा को जवाब दे रहे थे, जिन्होंने पूछा था कि अगर टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करती है तो क्या भारतीय कंपनियां प्रतिस्पर्धा को संभाल पाएंगी या नहीं। अरोड़ा ने प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में पूछा, "अगर प्रिय @elonmusk अपना @Tesla भारत लाते हैं, तो आप प्रतिस्पर्धा को कैसे संभालेंगे? क्या आप तैयार हैं सर?"

अरोड़ा ने अपने जवाब में टाटा मोटर्स और टेस्ला को टैग किया। यह पोस्ट एक वीडियो का जवाब था जिसे आनंद महिंद्रा ने 15 फरवरी को बेंगलुरु में कर्नाटक इन्वेस्टर्स समिट में अपने भाषण से साझा किया था।

सोशल मीडिया पर लोगों और चेयरमैन के साथ पूरी बातचीत के दौरान, नेटिज़ेंस ने 2018 से आनंद महिंद्रा की पोस्ट को सामने लाया, जहाँ उन्होंने मुश्किल दौर से गुज़र रहे एलन मस्क का समर्थन किया था।

उन्होंने 2018 में अपनी पोस्ट में कहा था, "धैर्य बनाए रखें @elonmusk आपकी फैक्ट्री अब तेज़ी से काम कर रही है। दुनिया को आपके जैसे प्रेरणादायक इनोवेटर्स की ज़रूरत है...।"

नेटिज़ेंस ने प्रतिक्रिया दी

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लोगों ने महिंद्रा के आत्मविश्वास की सराहना की और उनके इस कथन से सहमति जताई कि किसी ब्रांड के लिए बाज़ार में बने रहने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और लोगों का समर्थन कितना ज़रूरी है।

Web Title: Anand Mahindra reveals how he will handle competition from Elon Musk’s TESLA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे