एएमएनएस इंडिया की पीएलआई के तहत विशेष इस्पात के विनिर्माण की योजना

By भाषा | Updated: November 14, 2021 14:05 IST2021-11-14T14:05:42+5:302021-11-14T14:05:42+5:30

AMNS India plans to manufacture special steel under PLI | एएमएनएस इंडिया की पीएलआई के तहत विशेष इस्पात के विनिर्माण की योजना

एएमएनएस इंडिया की पीएलआई के तहत विशेष इस्पात के विनिर्माण की योजना

नयी दिल्ली, 14 नवंबर इस्पात विनिर्माता एएमएनएस इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) रंजन धर ने कहा है कि कंपनी उत्पाद आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत विशेष इस्पात (स्पेशियल्टी) के विनिर्माण की योजना बना रही है।

केंद्र सरकार ने 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को 22 अक्टूबर, 2021 को अधिसूचित किया था।

इस योजना का मकसद भारत में विशेष किस्म के इस्पात के उत्पादन को बढ़ावा देना है, और रोजगार के अवसर पैदा करना है। इसके तहत 40,000 करोड़ रुपये का नया निवेश आने और 5.25 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

धर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, हमने क्षमता विस्तार कार्यक्रम की योजना बनाई है। पीएलआई योजना निश्चित रूप से इसे बढ़ावा और दिशा देती है।’’ उनसे पूछा गया था कि क्या कंपनी इस योजना का लाभ उठाएगी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल एएमएनएस इंडिया अत्यधिक सुदृढ़ और लेपित (कोटेड) इस्पात के विनिर्माण की तैयारी कर रही है। साथ ही वह अन्य श्रेणियों में भी विस्तार कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AMNS India plans to manufacture special steel under PLI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे