अम्बुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में दुगना बढ़कर 1,161 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: July 23, 2021 23:25 IST2021-07-23T23:25:25+5:302021-07-23T23:25:25+5:30

अम्बुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में दुगना बढ़कर 1,161 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली 23 जुलाई होलसिम समूह की कंपनी अम्बुजा सीमेंट लि. ने शुक्रवार को बताया 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ दुगना बढ़कर 1,161.16 करोड़ रुपये हो गया।
अम्बुजा सीमेंट्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसे इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 592.51 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी जनवरी-दिसंबर के रूप में वित्त वर्ष का पालन करती है।
कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसकी परिचालन आय 50.25 प्रतिशत बढ़कर 6,978.24 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष कोविड के कारण प्रभावित अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसकी आय 4,644.17 करोड़ रुपये रही थी।
वही अम्बुजा सीमेंट का कुल खर्च इस दौरान 42.17 प्रतिशत बढ़कर 5,467.33 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह 3,845.41 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।