अमेजन ने फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों को पत्र लिखकर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया

By भाषा | Published: November 25, 2021 11:26 PM2021-11-25T23:26:37+5:302021-11-25T23:26:37+5:30

Amazon writes to independent directors of Future Retail alleging financial irregularities | अमेजन ने फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों को पत्र लिखकर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया

अमेजन ने फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों को पत्र लिखकर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, 25 नवंबर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के स्वतंत्र निदेशकों को पत्र लिखकर वित्तीय अनियमिततताओं के आरोप लगाए हैं और इसकी विधिवत एवं स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है।

अमेजन ने फ्यूचर समूह की अन्य कंपनियों के साथ एफआरएल के लेनदेन में वित्तीय अनियमितता होने के आरोप लगाए हैं। वह फ्यूचर समूह के साथ पुराने सौदे को लेकर जटिल विवाद में उलझी हुई है।

इन आरोपों पर एफआरएल ने अपने जवाब में कहा है कि अमेजन के पास ऐसे आरोप लगाने का कोई आधार नहीं है। असल में अमेजन का यह पत्र प्रतिस्पर्द्धा आयोग से उसे मिले कारण-बताओ नोटिस का जवाब देने की कोशिश है।

अमेजन ने एफआरएल के स्वतंत्र निदेशकों को लिखे पत्र में कहा है कि इन वित्तीय अनियमितताओं की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए।

फ्यूचर रिटेल को रिलायंस रिटेल के हाथों बेचने का अमेजन विरोध कर रही है और इस सौदे को अदालत में चुनौती दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon writes to independent directors of Future Retail alleging financial irregularities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे