ऑक्सीजन कंसन्टेटर की कमी दूर करने पर विक्रेताओं की मदद कर रहा अमेजन

By भाषा | Updated: May 16, 2021 18:52 IST2021-05-16T18:52:15+5:302021-05-16T18:52:15+5:30

Amazon is helping sellers on removing oxygen concentrator | ऑक्सीजन कंसन्टेटर की कमी दूर करने पर विक्रेताओं की मदद कर रहा अमेजन

ऑक्सीजन कंसन्टेटर की कमी दूर करने पर विक्रेताओं की मदद कर रहा अमेजन

नयी दिल्ली 16 मई ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ग्राहकों को ऑक्सीजन कंसन्टेटर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय बाजार में लगातार विक्रेताओं के साथ काम कर रही है।

कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि एक हजार ऑक्सीजन कंसन्टेटर की पहली खेप भारत पहुंच गई है। जो ग्राहकों और विक्रेताओं की खरीद के लिए उपलब्ध है। शेष आठ हजार कंसन्टेटर के इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद है।

उसने कहा, "अमेज़न पर विक्रेता अब पूरे भारत में ग्राहकों के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र और कीटाणुनाशक जैसे अन्य उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ ऑक्सीजन कंसन्टेटर बेचे सकेंगे।’’

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में हमने ऑक्सीजन कंसन्टेटर की उपलब्धता की खोज में 70 गुना तक की वृद्धि देखी है। ग्राहकों के लिए ऑक्सीजन कंसन्टेटर सहित महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की सूची को बढ़ाने के लिए विक्रेताओं के साथ लगातार काम कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि से चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी हो गई है। इसी के कारण भारतीय बाजार में ऑक्सीजन कंसन्टेटर की मांग तेजी से बढ़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon is helping sellers on removing oxygen concentrator

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे