न्यायालय के फैसले पर अमेजन, फ्लिपकार्ट ने कहा, सीसीआई को जांच में पूरा सहयोग देंगे

By भाषा | Updated: August 9, 2021 20:16 IST2021-08-09T20:16:56+5:302021-08-09T20:16:56+5:30

Amazon, Flipkart said on the court's decision, will give full cooperation to CCI in the investigation | न्यायालय के फैसले पर अमेजन, फ्लिपकार्ट ने कहा, सीसीआई को जांच में पूरा सहयोग देंगे

न्यायालय के फैसले पर अमेजन, फ्लिपकार्ट ने कहा, सीसीआई को जांच में पूरा सहयोग देंगे

नयी दिल्ली, नौ अगस्त ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वे नियमों का पूरी तरह अनुपालन कर रही हैं और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को जांच में पूरा सहयोग देंगी। इससे पहले सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने प्रतिस्पर्धा कानूनों के उल्लंघन को लेकर इन कंपनियों के खिलाफ जांच पर रोक लगाने की याचिकाओं पर विचार करने से मना कर दिया था।

अमेजन और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने प्रतिस्पर्धा कानूनों के उल्लंघन मामले में कंपनियों के खिलाफ जांच जारी रखने का फैसला दिया है।

उच्चतम न्यायालय ने अमेजन और फ्लिपकार्ट की याचिकाओं पर विचार से इनकार करते हुए कहा कि जांच को चुनौती देना, आपराधिक कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करने से पहले नोटिस चाहने जैसा है। इसके साथ ही पीठ ने ई-कॉमर्स कंपनियों को सीसीआई की जांच में सहयोग करने के लिए कहा।

इस बारे में संपर्क करने पर अमेजन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अमेजन ने अनुपालन को लेकर ऊंचे मानक तय किये हैं। हम सीसीआई की जांच में पूरा सहयोग करेंगे।’’

फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को अभी इस आदेश की प्रति नहीं मिली है, लेकिन वह उच्चतम न्यायालय के फैसले का पूरा सम्मान करती है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम सभी मान्य भारतीय कानूनों का पूरी तरह अनुपालन कर रहे हैं। हम जांच में सहयोग करेंगे।’’

सीसीआई ने दिल्ली व्यापार महासंघ की शिकायत पर जनवरी, 2020 में जांच का आदेश दिया था। महासंघ के सदस्यों में स्मार्टफोन तथा उसके संबंधित एक्सेसरीज का कारोबार करने वाले व्यापारी शामिल हैं।

सीसीआई ने 13 जनवरी, 2020 को भारी छूट देने तथा अपने पसंदीदा विक्रेताओं के साथ गठजोड़ की शिकायतों को लेकर फ्लिपमार्ट और अमेजन के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। उसके बाद इन कंपनियों ने जांच के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon, Flipkart said on the court's decision, will give full cooperation to CCI in the investigation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे