अमेजन ने अपनी बढ़ती लागत को कम करने की घोषणा की, विक्रेता शुल्क में पांच फीसद ‘ईंधन और मुद्रास्फीति अधिभार’ जोड़ा, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2022 04:41 PM2022-04-14T16:41:26+5:302022-04-14T16:42:47+5:30

मार्च में मुद्रास्फीति 8.5 फीसदी बढ़ गई। पेट्रोल-डीजल के दाम बीते 12 महीनों में 48 फीसदी बढ़ गए। ईंधन और मुद्रास्फीति बढ़ने से चुनौतियां बढ़ गईं।

Amazon announces reduce rising cost add five percent 'fuel and inflation surcharge' seller fee Inflation 8-5 percent March Petrol and diesel increased 48 percent | अमेजन ने अपनी बढ़ती लागत को कम करने की घोषणा की, विक्रेता शुल्क में पांच फीसद ‘ईंधन और मुद्रास्फीति अधिभार’ जोड़ा, जानिए

तृतीय-पक्ष विक्रेता वे हैं जो इस ई-कॉमर्स कंपनी की सेवाओं का उपयोग करते हैं।

Highlightsकंपनी की ओर से हालिया फैसले के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई।अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि यह अतिरिक्त शुल्क 28 अप्रैल से प्रभाव में आएगा।यह परिधान और गैर-परिधान दोनों प्रकार की वस्तुओं पर लागू होगा।

सिएटलः अमेजन ने अपनी बढ़ती लागत को कम करने के लिए घोषणा की है कि वह तृतीय-पक्ष विक्रेताओं से वसूले जाने वाले शुल्क पर पांच फीसद ‘ईंधन एवं मुद्रास्फीति अधिभार’ लगाएगा। तृतीय-पक्ष विक्रेता वे हैं जो इस ई-कॉमर्स कंपनी की सेवाओं का उपयोग करते हैं।

 

अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि यह अतिरिक्त शुल्क 28 अप्रैल से प्रभाव में आएगा और यह परिधान और गैर-परिधान दोनों प्रकार की वस्तुओं पर लागू होगा। इससे पहले अमेजन ने बीते नवंबर में शुल्क वृद्धि की घोषणा की थी जो जनवरी से लागू हुई थी। कंपनी की ओर से हालिया फैसले के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई।

विक्रेताओं को बुधवार को भेजे गए नोटिस में अमेजन ने कहा कि कोविड-19 महामारी आने के बाद से उसकी लागत बढ़ गई है। उसने कहा, ‘‘2022 में हमें हालात सामान्य होने की उम्मीद थी क्योंकि दुनियाभर में कोविड-19 पाबंदियां हटी हैं लेकिन ईंधन और मुद्रास्फीति बढ़ने से चुनौतियां बढ़ गईं।’’ मार्च में मुद्रास्फीति 8.5 फीसदी बढ़ गई। पेट्रोल-डीजल के दाम बीते 12 महीनों में 48 फीसदी बढ़ गए।

Web Title: Amazon announces reduce rising cost add five percent 'fuel and inflation surcharge' seller fee Inflation 8-5 percent March Petrol and diesel increased 48 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे