विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच लगभग सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

By भाषा | Updated: August 9, 2021 19:31 IST2021-08-09T19:31:34+5:302021-08-09T19:31:34+5:30

Almost all oil-oilseeds prices fall amid weak trend overseas | विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच लगभग सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच लगभग सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, नौ अगस्त विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच मांग प्रभावित होने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग खाद्य तेल-तिलहनों के भाव गिरावट दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया में 1.5 प्रतिशत और शिकॉगो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट थी। इससे पूरे कारोबार में मंदी छा गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार ने देश में पशु चारे और मुर्गीदाने के लिए सोयाबीन तेल रहित खल (डीओसी) की कमी को देखते हुए इसका आयात करने की इजाजत दी है। लगभग डेढ़ दो महीने में सोयाबीन की अगली फसल आने के बाद स्थिति में सुधार होने की अपेक्षा है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों की लगभग 70 प्रतिशत जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भरता खत्म करनी होगी और तेल-तिलहनों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाना होगा। यही तेल आत्मनिर्भरता का एक मात्र टिकाऊ विकल्प हो सकता है। सरकार ने देश में खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर जोर दिया है इससे सभी अंशधारकों में काफी उत्साह है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,850 - 7,850 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,295 - 6,440 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,250 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,195 - 2,325 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,510 -2,560 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,595 - 2,705 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,100 - 17,600 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,800 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,750 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,335 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,650 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,100 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Almost all oil-oilseeds prices fall amid weak trend overseas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे