एक्जोनोबेल इंडिया ने कोविड-19 राहत पहल के तहत 55 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए

By भाषा | Updated: July 14, 2021 23:01 IST2021-07-14T23:01:39+5:302021-07-14T23:01:39+5:30

AkzoNobel India donates 55 oxygen concentrators as part of COVID-19 relief initiative | एक्जोनोबेल इंडिया ने कोविड-19 राहत पहल के तहत 55 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए

एक्जोनोबेल इंडिया ने कोविड-19 राहत पहल के तहत 55 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए

नयी दिल्ली 14 जुलाई पेंट बनाने वाली कंपनी एक्जोनोबेल इंडिया ने कहा कि उसने कोविड-19 राहत पहल के तहत पांच राज्यों को 55 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किये हैं।

कंपनी ने बुधवार को अपनी नयी पहल ‘पीपल,प्लेनेट,पेंट’ की भी घोषणा की।

कंपनी ने इसके अलावा पांच राज्यों में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए भी कई कदम उठाये हैं तथा स्कूलों के बंद होने से प्रभावित 300 बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को भी पूरा किया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव राजगोपाल ने कहा,‘‘एक जिम्मेदार कॉरपोरेट कंपनी होने के नाते एक्जोनोबेल इंडिया सभी की भलाई के लिए योगदान देने में दृढ़ विश्वास रखती है। यह हमारे एजेंडा का एक अभिन्न अंग है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी इन चुनौतीपूर्ण समय में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और लोगों की सुरक्षा में योगदान करने के लिए सरकारी एवं अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करना जारी रखेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AkzoNobel India donates 55 oxygen concentrators as part of COVID-19 relief initiative

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे