एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अपने मोबाइल नेटवर्क को मजबूत किया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:35 IST2021-07-05T19:35:16+5:302021-07-05T19:35:16+5:30

Airtel strengthens its mobile network in J&K, Ladakh | एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अपने मोबाइल नेटवर्क को मजबूत किया

एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अपने मोबाइल नेटवर्क को मजबूत किया

जम्मू, पांच जुलाई दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अपने मोबाइल नेटवर्क को मजबूत किया है। कंपनी द्रुत गति की डेटा सेवाओं के लिए 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर रही है जिससे वह अपने ग्राहकों को घर या कार्यालय के अंदर बेहतर नेटवर्क अनुभव प्रदान कर सके।

इन दो केंद्र शासित प्रदेशों में 55.9 लाख ग्राहकों के साथ एयरटेल नेटवर्क की पहुंच 91.13 प्रतिशत आबादी तक है।

एयरटेल ने कहा कि उच्च प्रसार तथा पहुंच की वजह से 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम व्यापक नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करता है और साथ ही डेटा की गति में भी सुधार करता है।

इससे पहले एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 30 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम लगाया था।

भारती एयरटेल के हब मुख्य कार्यपालक अधिकारी (अपर नॉर्थ) मनु सूद ने कहा, ‘‘900 मेगार्ट्ज में पांच मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम द्रुत गति की सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यह हमारे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ग्राहकों को घर के अंदर बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य के अनुरूप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel strengthens its mobile network in J&K, Ladakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे