एयरटेल ने प्रदीप्त कपूर को बनाया मुख्य सूचना अधिकारी
By भाषा | Updated: January 10, 2021 20:57 IST2021-01-10T20:57:44+5:302021-01-10T20:57:44+5:30

एयरटेल ने प्रदीप्त कपूर को बनाया मुख्य सूचना अधिकारी
नयी दिल्ली, 10 जनवरी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने प्रदीप्त कपूर को अपना मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त करने की रविवार को घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कपूर हरमीन मेहता की जगह लेंगे।
कंपनी ने कहा, ‘‘अपनी नयी भूमिका में प्रदीप्त एयरटेल की समग्र इंजीनियरिंग रणनीति को संचालित करेंगे। वह कंपनी के डिजिटल दृष्टिकोण को अमल में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। वह एयरटेल प्रबंधन बोर्ड के सदस्य होंगे और प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।’’
कपूर इससे पहले ए.पी. मोलर - मेयर्स्क में उत्पाद एवं समाधान इंजीनियरिंग के वैश्विक प्रमुख थे। वह करीब एक दशक तक एसआईटीए इंक (यूके) में उत्पाद इंजीनियरिंग का काम देख चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।