एयरलक्सीस को प्रतिदिन 30 से 40 उड़ानों के संचालन की उम्मीद : सीईओ

By भाषा | Updated: October 17, 2021 19:45 IST2021-10-17T19:45:36+5:302021-10-17T19:45:36+5:30

AirLaxis expects to operate 30-40 flights per day: CEO | एयरलक्सीस को प्रतिदिन 30 से 40 उड़ानों के संचालन की उम्मीद : सीईओ

एयरलक्सीस को प्रतिदिन 30 से 40 उड़ानों के संचालन की उम्मीद : सीईओ

मुंबई 17 अक्टूबर निजी हवाई जहाज (चार्टर) सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एयरलक्सीस को कोविड-19 महामारी के वजह से निजी हवाई यात्रा के लिए बढ़ती मांग के बीच प्रति दिन 30 से 40 उड़ानों के संचालन की उम्मीद है। कंपनी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनदीप संधू ने यह बात कही।

वर्ष 2018 में शुरू हुई बुटीक चार्टर, विमान बिक्री और परामर्श कंपनी एयरलक्सीस एविएशन दक्षिण पूर्वी एशिया, यूरोप और अमेरिका समेत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए चार्टर विमान, निजी चार्टर और एयर एम्बुलेंस सेवाएं भी प्रदान करती है।

संधू ने कहा, "हम बिना स्वामित्व वाले मॉडल से मालिकाना अधिकार वाले मॉडल की तरफ बढ़ रहे है, लेकिन यह मॉडल विमान किराए पर लेने से संबंधित होगा। इसका मतलब है कि हम विमान खरीदेंगे नहीं।"

उन्होंने कहा कि हमें दो साल के लिए स्थिर मांग की उम्मीद है। पिछले 18 महीनों में हमने जो वृद्धि देखी है, उसके साथ हम लगभग आठ से 10 महीनों में विमानों को शामिल करने के लिए तैयार हैं। हम इसे जल्दी करना चाहते है, लेकिन इसमें समय लगता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी लगभग पांच करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है, क्योंकि इससे उसे अपने नियमित ग्राहकों के लिए एक या दो विमान किराये पर लेने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AirLaxis expects to operate 30-40 flights per day: CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे