एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों के लिए की नई पेशकश

By भाषा | Updated: November 10, 2021 18:23 IST2021-11-10T18:23:50+5:302021-11-10T18:23:50+5:30

AirAsia India's new offer for passengers | एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों के लिए की नई पेशकश

एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों के लिए की नई पेशकश

नयी दिल्ली, 10 नवंबर विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों के लिए विशेष 'प्रीमियम फ्लेक्स किराया' की पेशकश की है जिसमें उड़ान बुकिंग के असीमित पुनर्निर्धारण, रद्दीकरण शुल्क में छूट और पहले से बुक किए गए भोजन का मुफ्त चयन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि इस विशेष किराये के साथ यात्री अब कोई शुल्क दिए बगैर निर्धारित उड़ान के प्रस्थान से दो घंटे पहले तक असीमित परिवर्तन कर सकते हैं।

बयान के मुताबिक, "प्रीमियम फ्लेक्स किराये का विकल्प चुनने वाले मेहमानों को कई सुविधाएं मिलती हैं जिसमें उड़ान बुकिंग का असीमित पुनर्निर्धारण और 3,000 रुपये के मानक रद्दीकरण शुल्क के मुकाबले 72 घंटे से अधिक समय तक रद्द करने पर केवल 500 रुपये का रियायती रद्दीकरण शुल्क और पंक्ति 6-11 और 15-32 तक मुफ्त मानक सीटें शामिल हैं।"

एयरएशिया ने कहा है कि यह पेशकश लेने वाले यात्रियों को पंक्ति संख्या 1-5, 12 और 14 में प्रीमियम सीटों पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी और एयरलाइन के प्री-बुक किए गए भोजन के मेनू से मुफ्त में चयन की सुविधा भी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AirAsia India's new offer for passengers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे