एयर इंडिया को इसी हफ्ते किया जा सकता है टाटा समूह को हैंडओवर, मर्जर प्रक्रिया के लिए कर्मचारी कर रहे हैं देर रात तक काम

By रुस्तम राणा | Published: January 24, 2022 04:55 PM2022-01-24T16:55:16+5:302022-01-24T16:57:34+5:30

एयर इंडिया को 26 जनवरी के बाद किसी भी दिन टाटा को सौंपने की उम्मीद है। इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।

Air India’s handover to Tatas expected soon after Republic Day | एयर इंडिया को इसी हफ्ते किया जा सकता है टाटा समूह को हैंडओवर, मर्जर प्रक्रिया के लिए कर्मचारी कर रहे हैं देर रात तक काम

एयर इंडिया को इसी हफ्ते किया जा सकता है टाटा समूह को हैंडओवर, मर्जर प्रक्रिया के लिए कर्मचारी कर रहे हैं देर रात तक काम

Highlightsगुरुवार तक एयरलाइन को टाटा को सौंप दिए जाने की उम्मीदइसके लिए एयर इंडिया के कर्मचारी कर रहे हैं दिनरात काम

एयर इंडिया को 26 जनवरी के बाद किसी भी दिन टाटा को सौंपने की उम्मीद है। इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। टाटा ग्रुप (Tata) ने भारी कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को हाल में खरीदा था। बता दें कि साल 1953 में राष्ट्रीयकरण से पहले टाटा समूह ने 1932 में टाटा एयरलाइंस के रूप में एयरलाइन की स्थापना की थी। टाटा संस की इकाई, टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने एयरलाइन का नियंत्रण वापस लेने के एयर इंडिया का अधिग्रहण किया है।

एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों को आंतरिक संदेश के माध्यम से सूचित किया गया है कि क्लोजिंग बैलेंस शीट सोमवार के अंत तक जमा की जानी है। उसके बाद बैलेंस शीट को समीक्षा के लिए टाटा संस को भेजा जाएगा। वहीं गुरुवार तक एयरलाइन को अपने नए मालिक को सौंप दिए जाने की उम्मीद है।

संदेश में कहा गया है, "20 जनवरी तक की क्लोजिंग बैलेंस शीट आज (सोमवार) 24 जनवरी को उपलब्ध कराई जानी है ताकि टाटा इसकी समीक्षा कर सके और बुधवार को कोई भी बदलाव किया जा सके।" इसमें कहा गया है कि अगले तीन दिन व्यस्त रहेंगे और एयरलाइन के कर्मचारियों से एयरलाइन के विनिवेश से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ देने का अनुरोध किया। 

कर्मचारियों के सहयोग की मांग करते हुए संदेश में कहा गया है, 'हमें दिए गए कार्य को पूरा करने के लिए हमें देर रात तक काम करना पड़ सकता है। हालांकि एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि अंतिम हैंडओवर की तारीख को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन उनका लक्ष्य गुरुवार तक एयरलाइन को सौंपना है। 

आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी Talace Pvt Ltd ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में पूरी हिस्सेदारी और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सफल बोली लगाई थी।

Web Title: Air India’s handover to Tatas expected soon after Republic Day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे