Air India Offer: एयर इंडिया ने किया बड़ा फैसला, स्थायी कर्मचारियों को वीआरएस ऑफर, रिटायर होने पर मिलेंगे एकमुश्त रुपया

By भाषा | Published: June 1, 2022 10:40 PM2022-06-01T22:40:20+5:302022-06-01T23:09:48+5:30

Air India Offer: टाटा समूह ने पिछले साल आठ अक्टूबर को सफल बोली लगाने के बाद 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण लिया।

Air India Offer tata company decision voluntarily retir VRS offer permanent employees get lump sum money retirement | Air India Offer: एयर इंडिया ने किया बड़ा फैसला, स्थायी कर्मचारियों को वीआरएस ऑफर, रिटायर होने पर मिलेंगे एकमुश्त रुपया

एक जून से 30 जून के बीच स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें अनुग्रह राशि के अलावा अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।

Highlightsअगर 55 साल के हैं और 20 साल तक काम किया है, वे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकते हैं।आयु सीमा 55 साल से कम कर 40 साल कर रही है।कर्मचारियों को एकमुश्त लाभ के रूप में अनुग्रह राशि भी प्रदान की जाएगी।

Air India Offer: एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के एक तबके को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिये प्रोत्साहित करने को लेकर बुधवार को नकद प्रोत्साहन समेत अन्य उपायों की घोषणा की। इसके साथ कर्मचारियों की पात्रता को लेकर उम्र सीमा को 55 से घटाकर 40 कर दिया गया है।

टाटा समूह ने पिछले साल आठ अक्टूबर को सफल बोली लगाने के बाद 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण लिया। कर्मचारियों को बुधवार को भेजे पत्र में एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया के मौजूदा नियमन के तहत स्थायी कर्मचारी अगर 55 साल के हैं और 20 साल तक काम किया है, वे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकते हैं।

कंपनी एक अतिरिक्त लाभ के रूप में चालक दल के सदस्यों के लिये आयु सीमा 55 साल से कम कर 40 साल कर रही है। इसमें कहा गया है, ‘‘एक जून, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों को एकमुश्त लाभ के रूप में अनुग्रह राशि भी प्रदान की जाएगी।’’

इसके अलावा जो कर्मचारी एक जून से 30 जून के बीच स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें अनुग्रह राशि के अलावा अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि आवेदन की स्वीकृति प्रबंधन के विवेक के अधीन होगी। 

Web Title: Air India Offer tata company decision voluntarily retir VRS offer permanent employees get lump sum money retirement

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे