Air India News: ग्राहकों को और फायदा, ‘फ्लाइंग रिटर्न्स’ में पहली बार बदलाव, जानें क्या है और कैसे उठाएं लाभ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2024 14:17 IST2024-04-03T14:16:23+5:302024-04-03T14:17:27+5:30
Air India News: एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, एक दशक से भी अधिक समय में ‘फ्लाइंग रिटर्न्स’ (लॉयल्टी) कार्यक्रम में पहली बार बदलाव किया गया।

file photo
Highlightsकिसी ग्राहक द्वारा अर्जित अंकों की कोई समय सीमा नहीं होगी। ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है।
Air India News: निजी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने सरल संरचना के साथ अपने ‘फ्लाइंग रिटर्न्स’ कार्यक्रम को नया रूप दिया है जो उसके ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, एक दशक से भी अधिक समय में ‘फ्लाइंग रिटर्न्स’ (लॉयल्टी) कार्यक्रम में पहली बार बदलाव किया गया।
मौजूदा सदस्यों की संख्या का खुलासा किए बिना बयान में कहा गया कार्यक्रम के सदस्य अब बुधवार से शुरू होने वाली नई संरचना के आधार पर लाभ उठा सकेंगे और अंक एकत्र कर सकेंगे। बयान के अनुसार, संशोधित कार्यक्रम में अब किसी ग्राहक द्वारा अर्जित अंकों की कोई समय सीमा नहीं होगी।