एयर इंडिया विनिवेश: सफल बोलिदाताओं को सूचना देने की तिथि पांच जनवरी तक बढ़ाई गई

By भाषा | Updated: December 10, 2020 23:29 IST2020-12-10T23:29:01+5:302020-12-10T23:29:01+5:30

Air India Disinvestment: Extension of date to inform successful bidders till January 5 | एयर इंडिया विनिवेश: सफल बोलिदाताओं को सूचना देने की तिथि पांच जनवरी तक बढ़ाई गई

एयर इंडिया विनिवेश: सफल बोलिदाताओं को सूचना देने की तिथि पांच जनवरी तक बढ़ाई गई

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एयर इंडिया में रुचि दिखाने वाले सफल बोलीदाताओं (क्यूआईबी) को 29 दिसंबर 2020 के बजाय अब नये साल में 5 जनवरी को सूचित करेगी।

सरकार ने हालांकि, राष्ट्रीय विमानन कंपनी के लिये बोली लगाने के वास्ते विभिन्न बोलीदाताओं की ओर से रुचि व्यक्त करने की समयसीमा को नहीं बढ़ाया है। एयर इंडिया के अधिग्रहण में रुचि रखने वाले निवेशकों को 14 दिसंबर के बाद 15 दिन के भीतर भौतिक रूप से बोली सौंपनी होगी। 14 दिसंबर रुचि व्यक्त करने की अंतिम तिथि है।

सरकार के निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने बृहस्पतिवार को वैश्विक निवेशकों को अपनी रुचि जाहिर करने के लिये 10वां शुद्धिपत्र जारी किया है। इसमें उसने रचि जाहिर करने के दस्तावेज में 10.17 अनुच्छेद में संशोधन किया है।

शुद्धिपत्र में कहा गया है, ‘‘प्राथमिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) के अनुच्छेद 10.17 में किये गये बदलाव के बाद रुचि लेने वाले सफल बोलीदाता को सूचना देने की तिथि को अब 5 जनवरी 2021 पढ़ा जाये।’’

सरकार ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया को नये सिरे से शुरू किया था। सरकार ने इस राष्ट्रीय विमानन कंपनी में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये बोलियां आमंत्रित की हैं। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड में भी एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचा जायेगा। एयर इंडिया एसएटीएस एयरपार्ट सविर्सिज प्रा लिमिटेड में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जायेगी।

दीपम द्वारा एयर इंडिया के लिये रुचि जाहिर करने वाले दसतावेज में 31 मार्च 2019 को एयर इंडिया पर कुल कर्ज 60,074 करोड़ रुपये बताया गया है। इसमें से इसके खरीदार को 23,286.5 करोड़ रुपये वहन करने होंगे जबकि शेष कर्ज को विशेष उद्देश्य के लिये बनाये गये एयर इंडिया एसेट होल्डिंग्स लिमिटेड को हसतांरित कर दिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India Disinvestment: Extension of date to inform successful bidders till January 5

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे