शक्तिकांत दास के RBI गवर्नर नियुक्त होने का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर, सेंसेक्स में आया शुरुआती उछाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 12, 2018 12:00 PM2018-12-12T12:00:39+5:302018-12-12T12:00:39+5:30

भारत के पूर्व राजस्व सचिव शक्तिकांत दास को नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है। दास बुधवार को पद की शपथ लेंगे। दास अर्थशास्त्री उर्जित पटेल की जगह लेंगे।

After the appointment of A RBI governor, buzzing the initial trend in the stock market | शक्तिकांत दास के RBI गवर्नर नियुक्त होने का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर, सेंसेक्स में आया शुरुआती उछाल

शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। वो भारत सरकार के राजस्व सचिव भी रह चुके हैं। (फाइल फोटो)

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) पूर्व नौकरशाह शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किए जाने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बुधवार को 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 324.94 अंक यानी 0.92 प्रतिशत बढ़कर 35,474.95 अंक पर चल रहा है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.50 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 10,647.65 अंक पर चल रहा है।

ब्रोकरों के अनुसार नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद निवेशकों की बीच धारणा मजबूत रही। उन्हें उम्मीद है कि वह देश में तरलता के मुद्दे का अब समाधान करेंगे साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भी मदद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा दिए जाने के बाद मंगलवार को दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया।

मंगलवार को सेंसेक्स 190.29 अंक चढ़कर 35,150.01 अंक पर और निफ्टी 60.70 अंक बढ़कर 10,549.15 अंक पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 32 पैसे टूटा


मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) शुरुआती कारोबार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूटकर 72.17 पर खुला।

सरकार ने मंगलवार को पूर्व नौकरशाह शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया। सोमवार को उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा देने से यह पद रिक्त था।

मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 72.10 पर खुला और बाद में कुल 32 पैसे गिरकर 72.17 पर चल रहा है।

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे टूटकर 71.85 पर बंद हुआ था।

Web Title: After the appointment of A RBI governor, buzzing the initial trend in the stock market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे