RK स्टूडियो के बाद राज कपूर का ऐतिहासिक बंगला भी बिका, गोदरेज ने की डील, जानिए क्या है कंपनी की योजना?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2023 01:27 PM2023-02-17T13:27:29+5:302023-02-17T13:33:42+5:30

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह जमीन राज कपूर के कानूनी वारिस कपूर परिवार से खरीदी गई है।

After RK Studio Raj Kapoor's historical bungalow acquires by Godrej know company's plan | RK स्टूडियो के बाद राज कपूर का ऐतिहासिक बंगला भी बिका, गोदरेज ने की डील, जानिए क्या है कंपनी की योजना?

RK स्टूडियो के बाद राज कपूर का ऐतिहासिक बंगला भी बिका, गोदरेज ने की डील, जानिए क्या है कंपनी की योजना?

Highlightsगोदरेज कंपनी की योजना इस जगह पर एक लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने की है। गोदरेज के प्रबंध निदेशक ने कहा कि हम इस प्रतिष्ठित परियोजना को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर खुश हैंइससे पहले गोदरेज ने कपूर परिवार से चेंबूर में आर के स्टूडियो का अधिग्रहण किया था।

नयी दिल्लीः गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने मुंबई के चेंबूर में दिग्गज फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर के बंगले को खरीदा है। कंपनी की योजना इस जगह पर एक लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने की है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह जमीन राज कपूर के कानूनी वारिस कपूर परिवार से खरीदी गई है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''जमीन का कुल आकार करीब एक एकड़ है। हम इस भूखंड पर एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करेंगे।'' उन्होंने कहा, ''परियोजना की बिक्री आय लगभग 500 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।'' उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ गौरव पांडेय ने कहा, ''हम इस प्रतिष्ठित परियोजना को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर खुश हैं और यह मौका देने के लिए हम कपूर परिवार के आभारी हैं।'' संपर्क करने पर रियल एस्टेट सलाहकार एनरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''चेंबूर में एक एकड़ जमीन का बाजार मूल्य 100-110 करोड़ रुपये होगा। चेंबूर बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) से अच्छी तरह जुड़ा हुआ एक बेहतरीन आवासीय बाजार है।

दिवंगत राज कपूर के पुत्र और फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर ने सौदे पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''चेंबूर में इस आवासीय संपत्ति का हमारे परिवार के लिए बहुत भावनात्मक और ऐतिहासिक महत्व रहा है। हम एक बार फिर गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ जुड़कर खुश हैं।'' इससे पहले मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गोदरेज आरकेएस परियोजना विकसित करने के लिए कपूर परिवार से चेंबूर में आर के स्टूडियो का अधिग्रहण किया था।

Web Title: After RK Studio Raj Kapoor's historical bungalow acquires by Godrej know company's plan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे