मॉर्गन स्टेनली के बाद अब गोल्डमैन सैक्स भी कर रहा है छंटनी की तैयारी, एक झटके में करीब 400 कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी- रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: December 14, 2022 12:28 PM2022-12-14T12:28:53+5:302022-12-14T18:14:41+5:30

आपको बता दें कि कंपनी रिटेल बैंकिंग प्लेटफॉर्म 'मार्कस' के जरिए पर्सनल लोन को भी बंद करनी की योजना बना रही है। कंपनी का कहना है कि फर्म सालों से घाटा में है और ऐसे में दिन पर दिन लागत भी बढ़ रही है।

After Morgan Stanley now Goldman Sachs preparing for retrenchment about 400 employees can get job one stroke | मॉर्गन स्टेनली के बाद अब गोल्डमैन सैक्स भी कर रहा है छंटनी की तैयारी, एक झटके में करीब 400 कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी- रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी गोल्मैन सैक्स भी छंटनी करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि करीब 400 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। इससे पहले मॉर्गन स्टेनली ने भी छंटनी की है और कर्मचारियों को निकाला है।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी गोल्मैन सैक्स (Goldman Sachs) 400 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस छंटनी की योजना ऐसे समय में बना रही है जब वह मुश्किलों से जूझ रही कंज्यूमर बिजनेस को रिस्ट्रक्चर करने पर ध्यान लगा रही है। 

यहीं नहीं कंपनी ऐसी योजना इसलिए बना रहा है ताकि वह आने वाले मंदी में भी खुद को तैयार और संतुलित कर पाए। आपको बता दें कि कंपनी रिटेल बैंकिंग प्लेटफॉर्म 'मार्कस' के जरिए पर्सनल लोन को बंद भी करने की योजना बना रही है। 

अब गोल्मैन सैक्स भी कर रही छंटनी की तैयारी

ब्लूमबर्ग में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी के रिटेल बैंकिंग बिजनेस में घाटा हो रहा है और ऐसे में वह 400 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है। इस पर बोलते हुए गोल्मैन सैक्स के सीईओ डेविड सोलोमन वह कंज्यूमर बैंकिंग को लेकर फर्म की महत्वकांक्षा को कम रहे हैं। 

यही नहीं गोल्मैन सैक्स 'मार्कस' के जरिए पर्सनल लोन को भी बंद करने पर विचार कर रहा है। गौरतलब है कि फर्म सालों से घाटा सह रहा है और इसकी लागत में भी बढ़ोतरी हो रहा है, ऐसे में फर्म ने इस को भी बंद करने का विचार कर रही है। 

मॉर्गन स्टेनली में भी हुई है छंटनी

आपको बता दें कि वैश्विक निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली में पिछले हफ्ते छंटनी हुई है। ऐसे में फर्म ने 1600 कर्मचारियों को निकाला है और उन्हें गुलाबी पर्ची जारी की है। फर्म में 82 हजार के करीब कर्मचारी काम करते है जिसमें से दो फीसदी की छंटनी की गई है। 

इस छंटनी पर फर्म का कहना है कि कर्मचारियों को लागत में कटौती के उपायों और पुनर्गठन योजनाओं को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। यही नहीं और भी बैंक की तरह मॉर्गन स्टेनली ने आने वाले दिनों में नई भर्ती पर रोक लगा दी है। 

Web Title: After Morgan Stanley now Goldman Sachs preparing for retrenchment about 400 employees can get job one stroke

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Goldman Sachs