पेट्रोल-डीजल के बढ़ेंगे दाम, आपकी जेब होगी आहिस्ता-आहिस्ता ढीली, इतने रुपये की होगी बढ़ोतरी

By संतोष ठाकुर | Published: May 21, 2019 07:50 AM2019-05-21T07:50:47+5:302019-05-21T07:50:47+5:30

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मई की शुरुआत से अब तक तेल कंपनियों को तेल खरीद पर करीब 2.5-3 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. ऐसे में तेल के दामों में 2-3 रुपए का इजाफा किया जा सकता है.

After lok sabha chunav 2019 elections oil marketing firms hike petrol diesel prices | पेट्रोल-डीजल के बढ़ेंगे दाम, आपकी जेब होगी आहिस्ता-आहिस्ता ढीली, इतने रुपये की होगी बढ़ोतरी

अमेरिकी प्रतिबंध की वजह से भारत सरकार ईरान से कच्चा तेल नहीं खरीद सकती है.

Highlightsकेंद्र में नई सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ने की आशंका है.दिल्ली की बात करें तो 19 मई को जहां पेट्रोल 71.03 रुपए प्रति लीटर था, वहीं सोमवार को यह बढ़कर 71.12 रुपए पर पहुंच गया.

केंद्र में नई सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ने की आशंका है. हालांकि पिछले दिनों जिस तरह इनकी कीमतें बढ़ी हैं, उससे संकेत मिलते हैं आगामी दिनों में दामों में बढ़त आहिस्ता-आहिस्ता होगी. पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मई की शुरुआत से अब तक तेल कंपनियों को तेल खरीद पर करीब 2.5-3 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. ऐसे में तेल के दामों में 2-3 रुपए का इजाफा किया जा सकता है, लेकिन यह 10 से 20 पैसे के मूल्य वर्ग में होगा ताकि आम जनता पर एक बार बोझ न पड़े.

अधिकारी ने यह मानने से इनकार किया कि सरकार की ओर से उन पर दाम थामने का कोई दबाव है. उन्होंने कहा, ''हम यह देख रहे हैं कि जनता पर एक बार बोझ डाले बिना कैसे दीर्घकालिक स्तर पर नुकसान को कम किया जा सकता है.''

दिल्ली की बात करें तो 19 मई को जहां पेट्रोल 71.03 रुपए प्रति लीटर था, वहीं सोमवार को यह बढ़कर 71.12 रुपए पर पहुंच गया. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 69.36 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने की आशंका

अमेरिकी प्रतिबंध की वजह से सरकार ईरान से कच्चा तेल नहीं खरीद सकती है. साथ ही इसके पास ईरान के तेल का विकल्प नहीं है. सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों से अतिरिक्त तेल खरीदने के बाद भी करीब 13-14 मिलियन टन तेल की कमी रहेगी. अमेरिकी प्रतिबंध से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ने की आशंका बनी रहेगी. इस वजह से तेल कंपनियों पर दाम बढ़ाने का दबाव रहेगा.

Web Title: After lok sabha chunav 2019 elections oil marketing firms hike petrol diesel prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे