स्वतंत्रता के बाद कोविड-19 देश की शायद सबसे बड़ी चुनौती : राजन

By भाषा | Published: May 15, 2021 11:52 PM2021-05-15T23:52:09+5:302021-05-15T23:52:09+5:30

After Independence, Kovid-19 is probably the biggest challenge of the country: Rajan | स्वतंत्रता के बाद कोविड-19 देश की शायद सबसे बड़ी चुनौती : राजन

स्वतंत्रता के बाद कोविड-19 देश की शायद सबसे बड़ी चुनौती : राजन

नयी दिल्ली 15 मई भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने शनिवार को कहा कि स्वतंत्रता के बाद कोविड-19 देश की शायद सबसे बड़ी चुनौती है तथा विभिन्न कारणों के चलते सरकार कई जगहों पर मौजूद नहीं रही।

दिल्ली में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो सेंटर द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में दिवालिया घोषित करने के लिए एक त्वरित प्रक्रिया की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के चलते भारत के लिए यह त्रासदी भरा समय है। आजादी के बाद कोविड-19 शायद देश की सबसे बड़ी चुनौती है।

देश में हाल के सप्ताह में लगातार तीन लाख से अधिक मामले सामने आये हैं और मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस महामारी का एक प्रभाव एक यह रहा कि विभिन्न कारणों से हमने सरकार की मौजूदगी नहीं देखी।’’

पूर्व आरबीआई गवर्नर के कहा कि महामारी के बाद यदि हम समाज के बारे में गंभीरता से सवाल नहीं उठाते हैं तो यह महामारी जितनी बड़ी त्रासदी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After Independence, Kovid-19 is probably the biggest challenge of the country: Rajan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे