Mother Dairy Price Hike: Amul के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए आपकी जेब पर प्रति लीटर कितने रु पड़ा असर

By आकाश चौरसिया | Published: June 3, 2024 11:21 AM2024-06-03T11:21:29+5:302024-06-03T12:00:22+5:30

Mother Dairy Rate Hike: अमूल इंडिया के बाद मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके बाद तो आम ग्राहकों की जेब पर प्रति लीटर 2 रुपए के हिसाब से असर पड़ेगा।

After Amul Mother Dairy increased the price by Rs 2 per liter milk | Mother Dairy Price Hike: Amul के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए आपकी जेब पर प्रति लीटर कितने रु पड़ा असर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअमूल दूध के बाद मदर डेयरी ने 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाएं दाम फिलहाल कल ही अमूल दूध ने भी प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ाए थे रेट मदर डेयरी ने बफेलो मिल्क (भैंस का दूध) के दाम 70 से 2 रुपए के दाम बढ़ाए

नई दिल्ली: अमूल इंडिया के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। आज के ये नए रेट कुछ देर पहले सामने आए हैं। इसके साथ सोशल मीडिया पर मदर डेयर ने नए रेट भी प्रति लीटर के साथ एक सूची भी जारी भी की हैं। इसे कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर शेयर किया। हालांकि, रविवार को अमूल इंडिया ने बाजार में मिल रहे सभी प्रकार के दूध के अपने दाम जारी कर दिए। 

सोशल मीडिया के जरिए मदर डेयरी ने टोंड मिल्क के रेट पहले प्रति लीटर 52 रु था, वो अब 54 रु प्रति लीटर दिल्लीवासियों को मिलने जा रहा है। इसके अलावा फूल क्रीम मिल्क दूध, जो अभी तक 66 रु प्रति लीटर था, अब वो आम ग्राहकों को 68 रु प्रति लीटर में मिलने जा रहा है। 

इसके अलावा डबल टोंड मिल्क जो अभी तक प्रति लीटर 48 रु था, उसके दामों में भी बढ़ोतरी हुई और अब वो 50 रु प्रति लीटर में लोगों को मिलेगा। दूसरी तरफ बफेलो मिल्क (भैंस का दूध) जो अभी तक प्रति लीटर 70 रु है, वो अब 72 रु प्रति लीटर मिलने जा रहा है। साथ में गाय का दूध भी जो अभी तक 56 रु प्रति लीटर मिल रहा था, उसमें भी 2 रु की बढ़ोतरी हुई और अब वो 58 रु प्रति लीटर हो गया है। 

Web Title: After Amul Mother Dairy increased the price by Rs 2 per liter milk

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे