पावर ग्रिड को नवोन्मेषी प्रशिक्षण गतिविधियों के लिये अईएसटीडी राष्ट्रीय पुरस्कार
By भाषा | Updated: April 14, 2021 18:14 IST2021-04-14T18:14:30+5:302021-04-14T18:14:30+5:30

पावर ग्रिड को नवोन्मेषी प्रशिक्षण गतिविधियों के लिये अईएसटीडी राष्ट्रीय पुरस्कार
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. को नवोन्मेषी प्रशिक्षण गतिविधियों के लिये इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग डेवलपमेंट (आईएसटीडी) से राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
महारत्न कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी को नवोन्मेषी प्रशिक्षण गतिविधियों के लिये सार्वजनिक क्षेत्र की श्रेणी में 29वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में तीसरा स्थान मिला है।’’
कंपनी के अनुसार उसे यह पुरस्कार हाल में नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) से मिला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।